बाइक

Royal Enfield twins की रिकॉर्ड बिक्री, अप्रैल में पहली बार छुआ ये चमत्कारी आंकड़ा

रॉयल एनफील्ड ने बनाया रिकॉर्ड
एक महीने में बिकी 2000 यूनिट्स

May 27, 2019 / 01:04 pm

Pragati Bajpai

Royal Enfield twins की रिकॉर्ड बिक्री, अप्रैल में पहली बार छुआ ये चमत्कारी आंकड़ा

नई दिल्ली: वैसे तो भारत में रॉयल एनफील्ड को हमेशा से ही पसंद किया जाता रहा है लेकिन जब बात बिक्री की होती है तो सस्ती बाइक्स ही बाजी मार जाती है। लेकिन अब वक्त बदल रहा है और इसीलिए अप्रैल के महीने में पहली बार royal enfield की 2000 बाइक्स की बिक्री हुई। रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स ने लॉन्च के सिर्फ 6 महीने में यह कारनामा कर दिखाया है।

electric Wagon R लाने की तैयारी में maruti, लेकिन इस वजह से हो सकती है देरी

Royal Enfield twins के लिए करना होगा इंतजार-

यही वजह है कि आज की तारीख में ये बाइक सबसे अधिक बिकने वाली प्रीमियम बाइक बन चुकी है । रॉयल एनफील्ड 650 ट्विन्स बाइक को नवंबर 2018 में लॉन्च किया गया था और तब से ही इसे भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिक्रया मिल रही है। अपने सेगमेंट में कम कीमत होने की वजह से यह बाइक लगातार बिक रही है।

खेलो पत्रिका flash bag NaMo9 contest और जीतें आकर्षक इनाम

हालांकि ज्यादा डिमांड के चलते इन दोनो बाइक्स का वेटिंग पीरियड भी बढ़ गया है। कंपनी ने इसके लिए अपने प्रोडक्शन प्लान में संशोधन करने की बात कही है। दोनों बाइक में से इंटरसेप्टर 650 की मांग अधिक है।

और ज्यादा सुरक्षित बनेगी tata Tiago, कीमत में नहीं पड़ेगा फर्क

स्पेसीफिकेशन-

रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 व कॉन्टिनेंटल 650 दोनों में 648cc ट्विन सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 47 बीएचपी का पॉवर व 52 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

ब्रेक के लिए इसमें डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ सामने 320mm का disc और पिछले हिस्से में 240mm का disc ब्रेक दिया गया है। साथ ही इसमें 18 इंच के पहिये लगाये गए है। यह बाइक 6 रंग विकल्प में उपलब्ध है।

प्रीमियम बाइक्स पर फोकस करेगी Suzuki, बंद कर सकता है सस्ती बाइक्स

इन बाइक्स से है कंप्टीशन-

बिक्री के मामले में अब ये बाइक अपनी कम्प्टीटर बजाज डोमिनर, केटीएम 390, होंडा CB300R को पीछे छोड़ दिया है।

Hindi News / Automobile / Bike / Royal Enfield twins की रिकॉर्ड बिक्री, अप्रैल में पहली बार छुआ ये चमत्कारी आंकड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.