ऑफिस जाना हो या कॉलेज हर वर्ग की जरूरत पूरी करते हैं ये स्कूटर, कीमत मात्र 55000 रूपए ब्रिटिश सरकार की इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस के मुताबिक, कंपनी ने ‘ meteor ‘ ट्रेडमार्क ( trademark ) रजिस्टर करने के लिए अप्लाई किया है। कंपनी ने इसे दो कैटिगरी- क्लास 12 और क्लास 25 में अप्लाई किया है। इनमें से क्लास 12 वाहनों के लिए है, जबकि क्लास 25 कपड़ों, फुटवियर और हेडगियर के लिए है।
इस नए नाम के लिए अप्लाई करने के बाद से ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अपने इसी नाम से नई बाइक लाने जा रही है। दरअसल साल 1960 में कंपनी ने Meteor नाम से 500cc की और Super Meteor नाम से 700cc पैरलल-ट्विन इंजन की बाइक्स लॉन्च की थीं। ऐसे में अगर बाइक लॉन्च होती है तो उसमें 650 cc का इंजन होने की पूरी संभावना है।
BS-VI लागू होने के बाद भी बिकती रहेंगी honda की ये डीजल कारें, पढ़ें पूरी खबर कहा तो यह भी जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड की इस नई बाइक में इंटरसेप्टर का 650cc वाला इंजन दिया जा सकता है। इन ख़बरों को लेकर अभी कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं जारी किया गया है लेकिन आने वाले कुछ महीनों में पता चल जाएगा कि कंपनी Meteor नाम से कौन सी बाइक लॉन्च करेगी।