BMW ने पेश की अपनी सबसे सस्ती कार, ड्राइविंग मोड फीचर है सबसे खास
एबीएस जुड़ने के बाद bullet 350 जो कंपनी की सबसे सस्ती बाइक होती थी उसकी कीमत में भी उछाल आया है। Bullet 350 की कीमत 1.21 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 1.17 लाख रुपये थी। एंट्री लेवल बाइक की कीमत पर ज्यादा असर न पड़े इसके लिए कंपनी ने Bullet 350 और Bullet 350 ES में सिंगल चैनल एबीएस शामिल किया है, जबकि बाकी बाइक्स में कंपनी ने ड्युअल चैनल एबीएस दिया है।
25 सालों के बाद भारत में Ford ने किया pack up, जानें क्या है वजह
पुरानी कीमत की तुलना में एबीएस वाली मोटरसाइकिल के लिए करीब 3500 और बुलेट ईएस के लिए 1400 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। वहीं ड्युअल चैनल एबीएस वाली बाइक्स की कीमत करीब 11,000 रुपये तक बढ़ी है।
बदली हुई कीमतें-