बाइक

Royal Enfield Hunter 450 की लॉन्चिंग को लेकर आई बड़ी खबर, Triumph Speed 400 से होगा मुकाबला

Hunter 450: रॉयल एनफील्ड अपनी सुपरहिट बाइक हंटर को अब बड़े इंजन के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है… बताया जा रहा है कि Hunter 450 नाम से नया मॉडल अगले साल तक दस्तक देने जा रही है। इस बाइक के साथ कंपनी अपनी 450cc बाइक्स की रेंज को और बड़ा करके मार्केट में अपनी मजबूती दर्ज करेगी।

Jul 20, 2023 / 07:52 pm

Bani Kalra

Royal Enfield Hunter 450: भारत में एक से बढ़कर एक बड़े इंजन वाली प्रीमियम बाइक्स आने लगी हैं, हाल ही में हीरो-हार्ले डेविडसन, और बजाज ट्रायम्फ की साझेदारी में नए मॉडल्स की एंट्री हो चुकी है। ऐसे में भारत में रॉयल एनफील्ड से लेकर जावा और होंडा जैसे ब्रांड को टेंशन होने लगी है। बात रॉयल एनफील्ड की करें तो कंपनी अपनी सुपरहिट बाइक हंटर को अब बड़े इंजन के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है… बताया जा रहा है कि Hunter 450 नाम से नया मॉडल अगले साल तक दस्तक देने जा रही है। इस बाइक के साथ कंपनी अपनी 450cc बाइक्स की रेंज को और बड़ा करके मार्केट में अपनी मजबूती दर्ज करेगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में इस नए मॉडल की कीमत करीब 2.6 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। इतना ही नहीं रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के बाद एक नई रेट्रो-स्टाइल रोडस्टर को भी भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है जोकि अगले साल तक आ सकती है।





खबर यह भी है कि कंपनी भारत में 350cc, 450cc और 650cc इंजन में नए मॉडल पेश करेगी, यानी हर सेगमेंट के बायर्स का ध्यान रखा जाएगा। इस समय कंपनी के पास 9 मॉडल हैं जिनकी बिक्री भारत में होती है, इनमें हंटर से लेकर बुलेट शामिल हैं, और ये सभी बाइक्स 350cc इंजन से लेकर 650cc इंजन तक में हैं। इनकी कीमत 1.50 लाख रुपये से शुरू होती है।

 

फीचर्स की बात करें, तो Hunter 450 फ्रंट एंड रियर डिस्क-ब्रेक्स, डुअल चैनल ABS, एयर क्लीनर – पेपर एलीमेंट, असिस्ट क्लच, सेमी-डिजिटल ट्रिपल नैविगेशन सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट कंसोल और दूसरे कई शानदार फीचर्स इस बाइक में देखने को मिल सकते हैं।

 

 

Hunter 450 इंजन की जानकारी:

नई हंटर में 450cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का उपयोग किया जाएगा यह इंजन करीब 40 बीएचपी की पावर देता है और इसमें असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। इसे रॉयल एनफील्ड हंटर 450 नाम दिया जा सकता है। बाइक का कर्ब वजन 180 से लेकर 190kg तक जा सकता है।

Hindi News / Automobile / Bike / Royal Enfield Hunter 450 की लॉन्चिंग को लेकर आई बड़ी खबर, Triumph Speed 400 से होगा मुकाबला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.