बाइक

Royal Enfield जल्द पेश करने वाली है यह दमदार मोटरसाइकिल, होगी नए प्लेटफॉर्म पर आधारित और कीमत होगी इतनी

रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी पावरफुल एडवेंचर बाइक हिमालयन 411 को नए 450 सीसी एडिशन अवतार में लॉन्च करने की तैयारी में है।

Oct 21, 2022 / 03:24 pm

Tanay Mishra

Representational Image: Royal Enfield Himalayan 450

2022 में भारतीय मार्केट में धूम मचाने के लिए रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अब तक कुछ मोटरसाइकिल मॉडल्स लॉन्च कर चुकी है। पर अभी यह साल खत्म नहीं हुआ है और न ही कंपनी के इस साल की लॉन्चिंग का सिलसिला। रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी मशहूर एडवेंचर बाइक हिमालयन (Himalayan) 411 के को नए 450 सीसी एडिशन में लॉन्च करने वाली है।


नए प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा

आधारित रिपोर्ट के अनुसार रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन 450 को कंपनी के नए K1 प्लेटफॉर्म के अनुसार बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें

इस दिवाली घर बैठे खरीदे नई कार, जानिए क्या है Hyundai का स्पेशल ऑफर



ट्रेडिशनल लुक को रखा जाएगा बरकरार

रिपोर्ट के अनुसार रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन 450 में हिमालयन सीरीज़ के ट्रेडिशनल लुक को बरकरार रखा जाएगा। हालांकि पिछले मॉडल के मुकाबले नई हिमालयन 450 साइज़ में बड़ी, मज़बूत और ज़्यादा पावरफुल होगी। डिज़ाइन की बात करें, तो इस नई एडवेंचर मोटरसाइकिल में में 21 इंच का फ्रंट व्हील, 17 इंच का रियर व्हील, मैटेलिक फिनिश वाला अपस्वेप्ट एग्ज़ॉस्ट, गोल हेडलैंप, चौड़े हैंडलबार, सेंटर सेट पेग्स, सिंगल सीट, मैचिंग फ्रेम रियर-व्यू मिरर, रेस्ड फ्रंट फेंडर आदि का इस्तेमाल कंपनी के द्वारा किया जाएगा।


कितनी कीमत पड़ सकती है चुकानी?

एक रिपोर्ट के अनुसार नई हिमालयन 450 को खरीदने के लिए करीब 3 लाख रुपये की कीमत चुकानी पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें

Kawasaki ने इस मोटरसाइकि के 50 साल पूरे होने पर लॉन्च किया खास एडिशन, स्पेशल कलर थीम के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

Hindi News / Automobile / Bike / Royal Enfield जल्द पेश करने वाली है यह दमदार मोटरसाइकिल, होगी नए प्लेटफॉर्म पर आधारित और कीमत होगी इतनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.