बाइक

Royal Enfield ने लॉन्च की सस्ती बुलेट, जानिए कितनी है कीमत

Royal Enfield की सस्ती बुलेट मार्केट में लॉन्च
बुलेट 350 के प्लेटफॉर्म पर की गई है तैयार
इस बुलेट की कीमत है काफी कम

Aug 09, 2019 / 07:25 pm

Vineet Singh

नई दिल्ली: अभी कुछ समय पहले रॉयल एनफील्ड की सस्ती बुलेट की तस्वीर लीक हुई थी जिसके बाद अब इसकी कीमत भी सबके सामने आ गई है। आपको बता दें कि लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक, Bullet 350X की कीमत 1.12 लाख और इसके इलेक्ट्रिक स्टार्ट वर्जन Bullet ES 350X की कीमत 1.21 लाख रुपये होगी। मार्केट में पहले से मौजूद स्टैण्डर्ड बुलेट के मुकाबले इस नई बाइक की कीमत 14 हजार रुपये कम है।

नई बुलेट को Bullet 350X ( किक स्टार्ट ) और Bullet ES 350X ( इलेक्ट्रिक स्टार्ट ) दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। नई बाइक को स्टैण्डर्ड बुलेट से अलग रखने के लिए इसमें कॉस्मिक बदलाव किए गए हैं जिनमें बाइक के कई हिस्सों पर ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। इसके साथ ही इस बाइक में स्पोक वील्ज का ऑप्शन दिया गया है।

 

इंजन

इस बाइक में 350cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसी तरह 500cc वर्जन भी आएगा जिसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है।

इस बाइक में ट्यूब टायर के साथ स्पोक वील्ज भी मिलेंगे। यह वेरियंट किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट, दोनों ऑप्शन में आएगा। मैकेनिकली यह बाइक बुलेट 350 की तरह ही होगी।

Hindi News / Automobile / Bike / Royal Enfield ने लॉन्च की सस्ती बुलेट, जानिए कितनी है कीमत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.