कंपनी का 350cc सेगमेंट सबसे ज्यादा मशहूर है, इसमें क्लॉसिक, बुलेट और मेट्योर जैसे मॉडल शामिल हैं। इस सेग्मेंट में Royal Enfield की बिक्री में 42.22 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो जुलाई 2021 में बेची गई 6,482 यूनिट्स के मुकाबले 16.59 प्रतिशत बढ़कर 9,219 यूनिट्स तक पहुंच गई है। हालांकि मंथली सेल के मामले में इस सेग्मेंट में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है, जून में कंपनी ने इस सेग्मेंट के कुल 11,002 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी।
यह भी पढें: कीमत 3.39 लाख और मिलेगा 31Km का माइलेज! छोटी फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये कारें
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों में क्रमशः 18.42 प्रतिशत और 90.10 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। घरेलू बिक्री जो जुलाई 2021 में 39,290 इकाई थी, वह पिछले महीने बढ़कर 46,529 इकाई हो गई। वहीं कंपनी का एक्सपोर्ट जो कि पिछले साल के जुलाई महीने में 4,748 यूनिट्स थें वो बीते जुलाई महीने में कुल 11,142 यूनिट्स तक पहुंच गई है।
हंटर 350 और नई बुलेट से बढ़ेगी डिमांड:
रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपनी आने दो बाइक्स हंटर 350 और सबसे सस्ती बुलेट के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार बुलेट को 5 अगस्त और हंटर को आगामी 7 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है।
इसके अलावा इस बाइक में कई एडवांस फीचर्स और तकनीक को भी शामिल किया है, जो कि इसे सेग्मेंट में और भी बेहतर बनाता है। कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर वीडियो के बैकग्राउंड में एक तस्वीर देखने को मिली है, जिसमें 5 अगस्त 2022 की तारीख के साथ ‘बुलेट मेरी जान’ टैगलाइन दिया गया है। इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी बुलेट इसी तारीख पर पेश कर सकती है।