वहीं इस क्रूजर के Stellar रेंज की कीमत में 2,601 रुपये का इजाफा किया गया है, जिसके बाद इसकी कीमत 2.07 लाख रुपये से लेकर 2.09 लाख रुपये के बीच हो गई है। Supernova वेरिएंट के लिए आपको 2,752 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे, अब इसकी कीमत 2.17 लाख रुपये से लेकर 2.19 लाख रुपये हो गई है।
यह भी पढें: पुरानी रेगुलर साइकिल के बदले खरीदें नई इलेक्ट्रिक E-Bicycle, ये कंपनी दे रही ऑफर
बेस्ट सेलिंग Classic 350 हुई इतनी महंगी:
क्लॉसिक 350 रेंज की कीमत में कंपनी ने 2,872 रुपये से लेकर 3,332 रुपये तक का इजाफा किया है। इसके बेस रेडिच मॉडल की कीमत अब 1.87 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप क्रोम वेरिएंट की कीमत 2.18 लाख रुपये हो गई है। हाल ही में कंपनी ने क्लॉसिक 350 के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को बाजार में पेश किया है, इस बाइक के इंजन से लेकर डिज़ाइन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं।
Himalayan रेंज की कीमत में कंपनी ने सबसे ज्यादा 4,000 रुपये तक का इजाफा किया है, अब इस बाइक की कीमत 2.14 लाख रुपये से लेकर 2.22 लाख रुपये हो गई है। उपर दिए गए बाइक्स के अलावा अन्य मॉडलों में कंपनी ने कोई इजाफा नहीं किया है। रॉरूल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक Bullet और इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल जीटी इत्यादि को पहले की कीमत में ही पेश किया गया है।