बाइक

महज 75 रुपये में स्वैप कर सकते हैं, Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक की Discharge Battery, सिंगल चार्ज में चलती है 150km

Revolt RV400 में 3.24 KWh लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है, जिसे पूरी तरह चार्ज होने में 4.5 घंटे का समय लगता है।

Mar 20, 2022 / 10:01 am

Bhavana Chaudhary

Revolt RV 400

देश के बढ़ते इलेक्ट्रिक सेगमेंट में वाहन निर्माता कंपनियां तेजी से अपने लाइनअप का विस्तार कर रही है, हालांकि मोटरसाइकिल सेगमेंट अभी भी सीमित है, वर्तमान में Revolt RV 400 इकलौती ऐसी बाइक है, जो दिल्ली एनसीआर सहित लगभग सभी शहरों में उपलब्ध है। खास बात यह है, कि रिवोल्ट 400 एक स्वैपेबल बैटरी के साथ आती है, और आप इस बाइक की डिस्चार्ज बैटरी को कंपनी के चार्जिंग स्टेशन से महज 75 रुपये में स्वैप कर सकते हैं।


एक बार चार्ज करने पर चलती है इतने किमी

 

दरसअल, रिवोल्ट की यह मोटरसाइकिल एक बार चार्ज करने पर 150किमी तक की रेंज का दावा करती है, हालांकि इसकी रियल लाइफ रेंज सिर्फ 140 से 145km तक सीमित है। Revolt RV400 में 3.24 KWh लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है, जिसे पूरी तरह चार्ज होने में 4.5 घंटे का समय लगता है, वहीं इस बाइक में मिलने वाले तीन राइडिंग मोड़ Eco, Normal और Sports की बदौलत इसकी टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा पर सीमित है।


My Revolt App के जरिए पता करें पूरी जानकारी

डिजाइन की बात करें तो रिवोल्ट आरवी 400 लुक्स में एक शानदार मोटरसाइकिल है, इसका अग्रेसिव स्टाइल देखने ही युवाओं को पसंद आ जाता है, इसके फ्रंट में एलईडी हेडलाइट्स के अलावा, एक फुल-एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 4G कनेक्टिविटी पैक दिया गया है। इतना ही राइडर्स इस बाइक को अपनी फोन से भी My Revolt App के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं, रिवोल्ट ऐप राइडर्स को ट्रैवल हिस्ट्री, बैटरी हेल्थ, रेंज और नजदीकी स्वैप स्टेशन तक की भी पहुंच प्रदान करती है।

 


वर्तमान में दिल्ली में रिवोल्ट के 4 स्वेपिंग स्टेशन हैं, जिन्हें आप My Revolt App के जरिए सर्च कर सकते हैं। RV400 का फिलहाल भारत में कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है, लेकिन EV स्पेस में यह मोटरसाइकिल Ather 450X, TVS iQube Electric और Bajaj Chetak को टक्कर देती है।

Hindi News / Automobile / Bike / महज 75 रुपये में स्वैप कर सकते हैं, Revolt RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक की Discharge Battery, सिंगल चार्ज में चलती है 150km

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.