कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि कंपनी इस बाइक 5 से 7 सितंबर के आस-पास भी अपनी इस नई बाइक को मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इस बाइक की ख़ास बात ये है कि बजाज पल्सर एनएस 125 का लुक और एनएस रेंज की बाइक्स जैसा ही है लेकिन इसमें नये बॉडी ग्राफिक्स और नई कलर स्कीम का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक को मैट फिनिश दी गई है साथ ही इसमें डुअल टोन कलर स्कीम के साथ एक छोटा इंजन काउल भी है, जो इस बाइक को स्पोर्टी लुक देता है।
इंजन इंजन की बात करें तो पल्सर Pulsar 125 5 में 124.45cc, एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 12 bhp का पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पल्सर 125 का इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
सेफ्टी फीचर्स यह बाइक 125cc के इंजन से लैस है ऐसे में इस बाइक में ABS नहीं दिया गया है। इस बाइक में सीबीएस (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) दिया जाएगा जो ब्रेकिंग को और ज्यादा पावरफुल बना देता है।
कीमत इस बाइक की कीमत 60 से 70 हजार रुपये के बीच हो सकती है क्योंकि इसमें ABS नहीं दिया गया है। पल्सर एनएस रेंज की ये सबसे सस्ती बाइक होगी।