कुछ बाइक्स को आपने कभी सड़कों पर नही देखा होगा लेकिन इनकी दीवानगी का आलम ये हैं कि आज भी लोग इन बाइक्स की सवारी करने की ख्वाहिश
•Jul 13, 2018 / 04:05 pm•
Pragati Bajpai
ये वो बाइक थी जिसने न केवल आम लोगों बल्कि सेलेब्स के दिलों पर भी राज किया।
हीरो होंडा करिज्मा-
हीरो होंडा ने साल 2003 में अपनी स्पोर्टी बाइक करिज्मा को लॉन्च किया था। इसका लुक युवाओं को खासा आकर्षित करता था। करिज्मा को देखकर ही बाद में बाइक में विंग्स लगने शुरु हो गए।फिलहाल बाजार में आपको करिज्मा ZMR नाम से बाइक मिल जाएगी।
यजीदी रोडकिंग 250
इस बाइक का प्रोड्क्शान 1978 से 1996 तक किया गया। इसमें सेमीऑटोमेटिक क्लच था जिसकी वजह से युवाओं ने इसे खूब पसंद किया।
कैलीबर
अपने सेगमेंट में कैलिबर सबसे दमदार बाइक साबित हुई।बाइक में 111.6cc का इंजन लगा था जो 7.8ps की पावर और 8.1Nm टॉर्क जनरेट करता था। इस बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स लगा था।
राजदूत
बाइक में 347cc का 2 स्ट्रोक इंजन लगा था जो 31bhp की पॉवर और 32.3Nm का टॉर्क मिलता है। इसके अलावा बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस थी और इसकी टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा थी।
Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Bike / इन 5 धांसू बाइक्स के आज भी है लोग दीवाने, तस्वीरें देख आपका भी मचल उठेगा दिल