लॉन्चिंग से ठीक पहले लीक हुए वैगन आर के सारे फीचर्स, इंजन से लेकर इंटीरियर के बारे में जानें सबकुछ
माइलेज- इस स्कूटर की सबसे खास बात इसका माइलेज है एक बार की चार्जिंग में ये स्कूटर 180 किमी की दूरी तय कर सकता है। ओकिनावा के मुताबिक उसका नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र दो-तीन घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें 1000 हजार वॉट की डिटैचेबल लीथियम ऑयन बैटरी दी गई है,जिसे आसानी से कहीं भी निकाल कर चार्ज किया जा सकता है।
फैमिली ट्रिप हो या ऑफरोडिंग एडवेंचर, रेनो की ये कार हमेशा देगी साथ, कीमत आपके बजट में
कंपनी ने कहा है कि नए स्कूटर आई-प्रेज ओकिनावा प्रेज से करीब 40 प्रतिशत हल्का है। आई-प्रेज की टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रतिघंटा है। Okinawa i-Praise स्कूटर में मोबाइल चार्जिंग, यूएसबी पोर्ट और एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर दिए गए हैं।
जबरदस्त माइलेज और abs वाली इस बाइक की कीमत है इतनी कम कि जानकर तुरंत करेंगे बुक
कीमत- इसकी कीमत 71,460 और 69,789 रुपये रखी गई है, वहीं प्री-लॉन्च बुकिंग में केवल 500 स्कूटर ही बुक किए जाएंगे।