बाइक

मात्र 3900 रुपए में घर ले जाएं 60000 वाला स्कूटर, 1 लीटर में चलता है 62 किमी

Tvs Motors का शानदार ऑफर
बेहद सस्ती कीमत पर मिल रहा है स्कूटर
माइलेज भी है शानदार

Jun 08, 2019 / 01:35 pm

Pragati Bajpai

मात्र 3900 रुपए में घर ले जाएं 60000 वाला स्कूटर, 1 लीटर में चलता है 62 किमी

नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी का दौर है, कार हो या टू व्हीलर्स बिक्री बेहद कम है। यही वजह है कि कंपनियां अक्सर बिक्री बढ़ाने के लिए नए-नए ऑफर्स लाती रहती है। TVS motors भी कस्टमर्स के लिए अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर Jupiter पर एक ख़ास ऑफर लेकर आई है। इस खास ऑफर के तहत ग्राहक बेहद कम डाउन पेमेंट देकर Jupiter को खरीद सकते हैं। यानि अगर आप भी स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये बेस्ट टाइम है। इस वक्त आपको न सिर्फ कम डाउन पेमेंट का ऑफर मिलता है बल्कि कम ब्याज दर और जीरो प्रोसेसिंग फीस का भी फायदा मिलता है।

इन लापरवाहियों की वजह से हो जाता है कार इंजन सीज, होता है लाखों का नुकसान

ये है पूरा ऑफर-

इस वक्त अगर आप Jupiter खरीदते हैं तो आपको मात्र 3900 रूपए की डाउनपेमेंट देकर आप Jupiter को घर ले जा सकते हैं, और बाकी की रकम 3.99% की दर से फाइनेंस करा सकते हैं इस ऑफर के तहत आपको 3800 रूपए की बचत कर सकते हैं और सबसे बड़ी बात ये है कि कस्टमर्स को इसके लिए प्रोसेसिंग फीस बिल्कुल नहीं देनी पड़ेगी।

इंजन-

इसमें 109.7 सीसी सीवीटीआई इंजन दिया गया है, जो 7,500 rpm पर 7.88 PS का मैक्सिमम पावर और 5,500 rpm पर 8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में CVT ट्रांसमिशन दिया गया है। एक लीटर में यह 62 किलोमीटर की माइलेज निकाल देता हैं।

इस स्कूटर को खरीदने पर मिलेगी 26000 की छूट, 25 रूपए में चलता है 180 किमी

कीमत-

कीमत की बात करें तो TVS Jupiter की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 52, 645 रुपये से लेकर 59,635 रुपये तक जाती है

Hindi News / Automobile / Bike / मात्र 3900 रुपए में घर ले जाएं 60000 वाला स्कूटर, 1 लीटर में चलता है 62 किमी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.