बाइक

मात्र 3900 रूपए में घर ले जाएं TVS Jupiter, 1 लीटर में चलता है 62 किमी

टीवीएस मोटर्स का शानदार ऑफर
कम डाउनपेमेंट पर मिल रही है tvs Jupiter ZX
62 किमी प्रति लीटर का है माइलेज

Jul 10, 2019 / 01:11 pm

Pragati Bajpai

मात्र 3900 रूपए में घर ले जाएं TVS Jupiter, 1 लीटर में चलता है 62 किमी

नई दिल्ली: हर महीने बड़ी बड़ी कंपनियां कस्टमर्स को अपनी ओर अट्रैक्ट करने के लिए ऑफर्स लेकर आती है और TVS Motors भी ऐसा ही एक ऑफर लेकर आया है। जी हां कंपनी मात्र 3900 रुपए की डाउनपेमेंट पर tvs Jupiter ZX को खरीदने का मौका दे रही है। और बाकी की रकम आप आसान किस्तों में चुका सकते हैं ।

अगले महीने लॉन्च होगी Renault की 7 सीटर कार , लॉन्चिंग डेट और कीमत का हुआ खुलासा

ये है पूरा ऑफर-

इस ऑफर के तहत कंपनी 3900 रूपए की डाउनपेमेंट के साथ ये स्कूटर खरीदने का मौका दे रही है। इसके अलावा कंपनी जीरो प्रोसेसिंग फीस और स्कूटर पर 7.99 फीसदी की कम ब्याज दर का भी ऑफर दे रही है। इतना ही नहीं Paytm के जरिये Jupiter ZX को खरीदने पर 6,000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है।

अगले महीने लॉन्च होगी Renault की 7 सीटर कार , लॉन्चिंग डेट और कीमत का हुआ खुलासा

इंजन और माइलेज-

Jupiter ZX में 109.7 सीसी CVTi इंजन दिया गया है, जो 7.88 PS पावर और 8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं माइलेज की बात करें तो एक लीटर में यह स्कूटर 62 किलोमीटर का माइलेज देता है। दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 52,645 रुपये से लेकर 59,635 रुपये तक जाती है।

कीमत के मामले में मात खा सकती है Hyundai Kona Electric

Hindi News / Automobile / Bike / मात्र 3900 रूपए में घर ले जाएं TVS Jupiter, 1 लीटर में चलता है 62 किमी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.