बाइक

मात्र 4000 रूपए देकर घर ले जाएं ये लाखों का स्कूटर, हर महीने बदलने की भी मिलेगी सुविधा

लीज पर मिल रहे हैं ये स्कूटर
ग्राहकों को Ather 340 के लिए 30,000 और Ather 450 के लिए 40,000 रुपये जमा करने होंगे।
शानदार फीचर्स से लैस हैं ये स्कूटर

Feb 18, 2019 / 01:49 pm

Pragati Bajpai

मात्र 4000 रूपए देकर घर ले जाएं ये लाखों का स्कूटर, हर महीने बदलने की भी मिलेगी सुविधा

नई दिल्ली: 2018 में कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक व्हीक्लस लॉन्च किये, स्पेशली 2 व्हीलर्स । इनमें Ather एक बड़ा नाम रहा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 16 लोगों की एक स्टार्टअप कंपनी अथर एनर्जी ने पूरी तरह से देश में ही तैयार किया है। माइलेज से लेकर कीमत तक की वजह से इस स्कूटर ने सुर्खियां बटोरी। कंपनी ने Ather S340 और S450 जैसे 2 स्कूटर लॉन्च किए थे। इन स्कूटरों की कीमत क्रमश: 1 लाख 15 हजार रुपए और 1 लाख 30 हजार के आसपास है। जिसकी वजह से ख्वाहिश होने के बावजूद लोग इन स्कूटरों को नहीं खरीद पाते हैं। इसीलिए कंपनी एक ऐसा प्लान लाई है कि मात्र 3977 रू कू मामूली कीमत देकर आप लाखों का ये स्कूटर अपने घर ले जा सकते हैं।
दुनिया की सबसे सस्ती बाइक मार्केट, मात्र 15000रुपए में मिल जाती है बुलेट से लेकर पल्सर तक

ये है पूरा ऑफर -इन स्कूटर्स को लेने की इच्छा रखने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी ने lease plan लेकर आई है। यानि आप Monthly Rent पर ये स्कूटर घर ले जा सकते हैं। कंपनी 3 महीने से 3 साल तक के लिए ये lease plan दे रही है। कस्टमर्स को Ather 340 के लिए 30,000 रुपये और Ather 450 के लिए 40,000 रुपये जमा करने होंगे। आपको मालूम हो कि ये राशि रिफंडेबल होगी। इन स्कूटर्स को रेंट पर देने के अलावा कंपनी इनके लिए ग्राहक के घर पर चार्जिंग पॉइंट भी लगा रही है।

आपको बता दें ather की टॉप स्पीड 80 किमी है, और मात्र 3.9 सेकेंड में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है। माइलेज की बात करें तो ये स्कूटर फुल चार्जिंग पर 75 किमी का माइलेज दे देता है, वहीं इस स्कूटर में कंपनी ने इको मोड भी दिया गया है। कंपनी ने अपने स्कूटर में 2.4 किलोवॉट आवर्स की लीथियम ऑयन बैटरी दी है, जिसकी लाइफ 50 हजार किमी तक है। इसकी बैटरी IP67 से अप्रूव है, जिसके चलते यह न केवल वाटर रेजिस्टेंट है बल्कि धूल से भी सुरक्षित है। इस स्कूटर की सबसे खास बात ये है कि मात्र 50 मिनट में इनकी बैटरी 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

फीचर्स की बात करें तो बैलेंस बनाए रखने के लिए स्कूटर के बीच लेग स्पेस में बैटरी रखी है, ताकि बेहतर हैंडलिंग हो सके। इसके अलावा कंपनी ने इसमें मोनोशॉक सस्पेंशन दिए हैं। इके अलावा स्कूटर के फ्रंट और बैक में disc ब्रेक का फीचर दिया है। इस स्कूटर की सबसे खास बात ये है कि इसमें रिवर्स गियर भी है, जिससे आप बैठे-बैठे इसे बैक कर सकेंगे।

इसके अलावा पहली बार किसी स्कूटर में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्टिव टच स्क्रीन डेशबोर्ड दिया है। 7 इंच की कैपैसिटिव टच स्क्रीन की खासियत यह है कि इस स्क्रीन में रास्ता बताने के लिए नेविगेशन, पार्किंग असिस्ट सिस्टम, वाटरप्रूफ चार्जर, मल्टीपल राइडिंग मोड्स जैसे फीचर्स भी दिए हैं। इसके अलावा इसका वाटरप्रूफ होना भी इसका एक यूनीक फीचर है।
एंड्रॉयड स्पोर्ट होने के कारण इसमें डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट भी स्टोर कर सकते हैं। इसके अलावा इस स्कूटर को अपडेट भी किया जा सकता है। ओटीए यानी ओवर द एयर सपोर्ट के जरिए व्हीकल फर्मवेयर अपडेट्स डाउनलोड किए जा सकते हैं।

Hindi News / Automobile / Bike / मात्र 4000 रूपए देकर घर ले जाएं ये लाखों का स्कूटर, हर महीने बदलने की भी मिलेगी सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.