scriptदुनिया के सबसे खास स्कूटर्स, कीमत इतनी ज्यादा कि एक लग्जरी कार आ जाए | Patrika News
बाइक

दुनिया के सबसे खास स्कूटर्स, कीमत इतनी ज्यादा कि एक लग्जरी कार आ जाए

इस दुनिया में एक से बढ़कर एक महंगे स्कूटर भी मौजूद हैं। आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे कुछ स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं।

Jun 03, 2018 / 02:01 pm

Sajan Chauhan

Vespa 946 Emporio Armani
1/5

आज के समय में टू-व्हीलर्स में स्कूटर भी काफी डिमांड में आ रहे हैं, जो लोग लंबी दूरी के शौकीन नहीं हैं वो स्कूटर खरीदते हैं। जब स्कूटर की बात होती है तो लोगों के दिमाग में उसकी कीमत 50 हजार से 1 लाख तक ही आती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया में एक से बढ़कर एक महंगे स्कूटर भी मौजूद हैं। आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगे कुछ स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं।

वेस्पा 946 एम्पोरियो अरमानी (Vespa 946 Emporio Armani) इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 12.04 लाख रुपये है।

BMW C 650 GT
2/5

बीएमडब्ल्यू सी 650 जीटी (BMW C 650 GT) इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 7.22 लाख रुपये है।

Suzuki Burgman 650 ABS Executive
3/5

सुजुकी बर्गमैन 650 एबीएस एग्जीक्यूटिव (Suzuki Burgman 650 ABS Executive) इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 7.5 लाख रुपये है।

Yamaha TMAX
4/5

यामाहा टीमैक्स (Yamaha TMAX) इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 7.15 लाख रुपये है।

Aprilia SRV 850 ABS/ATC
5/5

अप्रीलिया एसआरवी 850 एबीएस/एटीसी (Aprilia SRV 850 ABS/ATC) इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 15.05 लाख रुपये है।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Bike / दुनिया के सबसे खास स्कूटर्स, कीमत इतनी ज्यादा कि एक लग्जरी कार आ जाए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.