कार खरीदने का सबसे अच्छा मौका, Maruti से लेकर Honda तक दे रही हैं सीजन की सबसे बड़ी छूट आपको मालूम हो कि कंपनी ने अपनी इन बाइक्स को भारतीय बाजार में किफायती बाइक के तौर पर पेश किया था, और आज लॉन्चिंग के साथ इस बात से पर्दा उछ गया है। आपको बता दें G 310 R की कीमत 2.99 लाख रुपये और G 310 GS की कीमत 3.4 लाख रूपए रखी गयी है, जो पहले से लगाए जा रहे अनुमान से कम ही है। ये दोनों बाइक्स कंपनी की पहली सब 500 सीसी बाइक्स हैं और कंपनी को उम्मीद है कि इनकी बिक्री अच्छी होगी।
ये है देश की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक SUV, फीचर्स में जबरदस्त लेकिन कीमत इतनी कम कि … कीमत पर थी नजर- आपको बता दें कि ये दोनों बाइक्स भारत से बाहर पहले ही लॉन्च की जा चुकी हैं और इनकी सारी डीटेल्स की जानकारी पहले से ही बाहर आ चुकी थी, ऐसे में लॉन्चिंग इवेंट में महज इसकी कीमत पर सभी की नजर थी।
आपको बता दें कि इन दगोनो ही बाइक्स में कंपनी ने एक जैसे इंजन और पार्ट्स का इस्तेमाल किये हैं इसके बावजूद दोनो की खूबियां काफी अलग हैं। बुकिंग पहले ही हो चुकी थी शुरू-
इन दोनो बाइक्स का बाइकर काफी समय से इंतजार कर रहे थे। कंपनी ने 8 जून से ही 50 हजार दोनों की बुकिंग शुरू कर दी थी। जुलाई में ही खरीद लें Hyundai की ये कार, क्योंकि अगस्त से…
फीचर्स : BMW की G 310 R और G 310 GS दोनों ही बाइक्स में 313 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन है जो 33.5 ब्रेक हॉर्सपावर की ताकत और 28 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसका इंजन ओपन डेक डिजाइन के साथ पीछे को झुका हुआ है जिससे इसकी गति तेज करने में मदद मिलती है।