लम्ब्रेटा (Lambretta) जल्द ही अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लॉन्च करने वाली है। आइए जानते हैं कैसे हैं ये स्कूटर्स और कैसे हैं इनके फीचर्स।
•May 26, 2018 / 12:30 pm•
Sajan Chauhan
इटली की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी लम्ब्रेटा (Lambretta) जल्द ही अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में लॉन्च करने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार, ये स्कूटर इस साल के आखिर तक बाजार में उतार दिया जाएगा। आइए जानते हैं कैसे हैं ये स्कूटर्स और कैसे हैं इनके फीचर्स। लम्ब्रेटा अपने स्कूटर्स को तीन नए वी स्पेशल वेरिएंट्स में पेश करेगी। पहला वी50 दूसरा वी125 और तीसरा वी200 है।
इस स्कूटर का 400सीसी वेरिएंट अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है।
इस स्कूटर में एल्युमिनियम बॉडी और एलईडी लाइट्स दी जाएंगी।
लम्ब्रेटा के स्कूटर्स अभी 50सीसी, 125 सीसी और 200 सीसी इंजन में आते हैं।
इन स्कूटर्स को भारत में पहले उतारा गया था, लेकिन कम बिक्री के बाद 1980 बंद कर दिया था।
Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Bike / Lambretta लॉन्च करेगी अब तक का सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स