बाइक

खुशखबरी ! अगले महीने भारत में लॉन्च होगी KTM RC125, कीमत भी होगी बेहद कम

KTM RC125 की भारत में होगी एंट्री
RC200 से इंस्पायर है बाइक
अगले महीने हो सकती है लॉन्च

May 18, 2019 / 03:03 pm

Pragati Bajpai

खुशखबरी ! अगले महीने भारत में लॉन्च होगी KTM RC125, कीमत भी होगी बेहद कम

नई दिल्ली: ktm RC125 की भारत लॉन्चिंग का रास्ता साफ हो गया है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह कंफर्म किया गया है कि कंपनी इस बाइक को भारत में लॉन्च करेगी । खबरों के मुताबिक अगले महीने यानि जून के तीसरे सप्ताह में यह बाइक भारत में लॉन्च की जा सकती है और बाइक की डिलीवरी जुलाई 2019 के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएंगी। इस बाइक का प्रॉडक्शन और मैन्युफैक्चरिंग भारत में होती है, और भारत से ही बाकी देशों में इस बाइक का एक्सपोर्ट किया जाएगा। यहां ध्यान देने लायक बात ये है भारत में लॉन्च होने वाला वर्जन इंटरनेशनल वर्जन से अलग होगा।

पहली बार खरीद रहे हैं कार तो भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो होगा लाखों का नुकसान

लुक्स और डिजाइन की बात करें तो बाइक की स्टाइलिंग और कलर RC200 से इंस्पायर्ड है। और बाइक में स्पीडोमीटर, क्लिप-ऑन हैंडलबार, स्प्लिट सीट और प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स दिए जाएंगे।

इंजन- इस बाइक में वहीं इंजन इस्तेमाल हुआ है जो Duke 125 में लगा है। 124.6cc लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन 14.5 BHP पावर और 12Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक के ग्लोबल वर्जन में साइड माउंटेड एग्जॉस्ट यूनिट के अलावा छोटा सेकेंडरी रियर बंपर भी दिया गया है।बाइक के दोनों छोर पर सिंगल चैनल ABS के साथ DISC ब्रेक दिए गए हैं।

Hyundai ने Venue की कीमत का किया खुलासा, hector और harrier को मिलेगी कड़ी टक्कर

कीमत- बाइक की कीमत 1.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। इस बाइक की टक्कर यामहा R15 V3 से होगी। बाइक का कॉम्पटीशन पल्सर RS200 से भी हो सकता है।

Hindi News / Automobile / Bike / खुशखबरी ! अगले महीने भारत में लॉन्च होगी KTM RC125, कीमत भी होगी बेहद कम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.