मात्र 160 रूपए हर दिन बचाकर खरीद सकते हैं कार, एक लीटर में चलती है 25 किमी
26 नवंबर 2018 को लॉन्च ये बाइक काफी हद तक केटीएम ड्यूक 200 जैसी दिखती है। बाइक में कंपनी ने 124.7 सीसी का लिक्विड कूलड सिंगल सिलेंडर DOHC इंजन दिया है। जो 9,250 आरपीएम पर 14.5 एचपी की पावर और 8000 आरपीएम पर 12 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ड्यूक 125 बाजार में 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ मौजूद है। इसके अलावा इस बाइक में सेफ्टी के लिए ABS का स्टैंडर्ड फिटमेंट मिलता है।
MG मोटर्स इस तारीख को लॉन्च करेगी 400 किमी माइलेज वाली ये इलेक्ट्रिक कार
इस बाइक में कंपनी ने फ्रंट में 300 एमएम का disc ब्रेक दिया और रियर में 230 एमएम का disc ब्रेक दिया गया है। वहीं बाइक के रियर में 10-स्टेप अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन भी मौजूद है।
कीमत – कीमत की बात करें तो तो DUKE 125 को 1.18 लाख रुपए की कीमत में बाजार में उतारा गया है। Duke 125 इस सेगमेंट की सबसे महंगी बाइक है।
36 सालों बाद सड़कों पर रफ्तार भरेगी भारत की पहली Maruti Car, 1लीटर में चलती है 17 किमी