बाइक

महंगी बाइक्स की छुट्टी करने आ रही है कावासाकी निंजा ZX-6R, प्री-बुकिंग हुई शुरू

वैसे तो भारत में इसका कोई सीधा मुकाबला नहीं है लेकिन फिर भी यामाहा YZF-R6, सुजुकी GSX-R600, ट्रायंफ टायटोना 675 जैसी बाइक्स से इसको कंपीट करना पड़ेगा।

Nov 01, 2018 / 01:03 pm

Pragati Bajpai

महंगी बाइक्स की छुट्टी करने आ रही है कावासाकी निंजा ZX-6R, प्री-बुकिंग हुई शुरू

नई दिल्ली: गाड़ी और कीमत का बेहद सीधा सा संबंध होता है। यानि जितनी अच्छी बाइक उतनी ज्यादा कीमत। ऐसी ही एक बाइक है कावासाकी निंजा ZX-6R। अब कावासाकी मोटर ने अपनी शानदार बाइक ZX-6R सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल की बुकिंग लेना शुरू कर दी है। 1.5 लाख रुपये की टोकन अमाउंट के साथ ऑथराइज्ड डीलर्स के पास आप इसकी बुकिंग कर सकते हैं। कंपनी इस बाइक को इस साल दिसंबर के अंत तक लॉन्च करेगी और निंजा ZX-6R की डिलीवरी जनवरी 2019 से शुरू हो जाएगी। कावासाकी निंजा ZX-6R को देश में सेमी-नॉक्ड डाउन (SKD) यूनिट के साथ सीमित संख्या में लाया जाएगा।

हालांकि अभी तक ये नहीं पता चला कि कंपनी भारत में कितनी बाइक्स बेचेगी। भारतीय मॉडल की स्पेसीफिकेशन्स का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में मौजूद कावासाकी निंजा ZX-6R में 636cc इन-लाइन फोर सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 126bhp की पावर और 70.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ स्लिपर क्लच से लैस है और इसमें कई सारे फीचर्स जैसे KIBS (कावासाकी इंटेलिजेंट एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (KTRC), दो पावर मोड्स, ABS और अपशिप्ट के साथ कावासाकी क्विक शिफ्टर (KQS) दिए गए हैं।

स्पोर्टस कारों में Toyota का बजेगा डंका, 17 साल बाद इस कार के साथ होगी वापसी

कीमत और कंप्टीशन-

इसकी अनुमानित कीमत 11-12 लाख रुपये (एक्स शोरूम) शुरुआती हो सकती है। कीमत के आधार पर इसका मुकाबला डुकाटी 959 पैनिगेल और ट्रायंफ स्ट्रीट ट्रिपल RS से होगा। वैसे तो भारत में इसका कोई सीधा मुकाबला नहीं है लेकिन फिर भी यामाहा YZF-R6, सुजुकी GSX-R600, ट्रायंफ टायटोना 675 जैसी बाइक्स से इसको कंपीट करना पड़ेगा।

Hindi News / Automobile / Bike / महंगी बाइक्स की छुट्टी करने आ रही है कावासाकी निंजा ZX-6R, प्री-बुकिंग हुई शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.