बाइक

कावासाकी ने लॉन्च की Z900 स्ट्रीट-फाइटर, जानें क्या है कीमत

सस्पेंशन की बात करें तो बाइक के अगले हिस्से में 41mm यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक यूनिट लगाई है.

Oct 16, 2018 / 02:24 pm

Pragati Bajpai

कावासाकी ने लॉन्च की Z900 स्ट्रीट-फाइटर, जानें क्या है कीमत

नई दिल्ली: नवरात्रि के साथ ही भारत में त्यौहारों की शुरूआत हो चुकी है, और त्यौहार के मौसम में कंपनियां एक से बढ़कर एक बाइक और कारें लॉन्च कर रही हैं। इसी फेहरिस्त में एक नाम कावासाकी का भी है। अपनी शानदार बाइक्स के लिए मशहूर कावासाकी कंपनी ने भी अपनी 2019 मॉडल Z900 स्ट्रीट-फाइटर मोटरसाइकल लॉन्च कर दी है। कावासाकी ने 2019 वर्सिस 650 लॉन्च करने के कुछ दिन बाद ही Z900 स्ट्रीट-फाइटर को लॉन्च किया है।

नई Z900 को कंपनी ने ज़्यादातर ग्राफिक्स से संबंधित कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं। कंपनी ने बाइक में इन-लाइन, चार-सिलेंडर इंजन लगाया है और बाइक अब 3 कलर्स – मैटेलिक मूनडस्ट ग्रे/इबोनी, पर्ल फ्लैट स्टारस्ट व्हीइट/मैटेलिक स्पार्क ब्लैक और मैटेलिक स्पार्क ब्लैक/मैटेलिक स्पार्क ब्लैक में उपलब्ध है। मोटरसाइकल में पिछले मॉडल के समान पावर वाले इंजन के साथ आती है। कावासाकी Z900 स्ट्रीट-फाइटर की भारत में एक्सशोरूम कीमत पिछले मॉडल के समान 7.68 लाख रुपए रखी गई है।

एक महीने के अंदर 3000 लोगों ने बुक की Tata Tiago NRG, जानें पूरी खबर

पॉवर और इंजन- 2019 कावासाकी Z900 स्ट्रीट-फाइटर में 948cc का इंजन लगाया गया है जो 123.3 bhp पावर और 98.6 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. सस्पेंशन की बात करें तो बाइक के अगले हिस्से में 41mm यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक यूनिट लगाई है, दोनों ही पूरी तरह एडजस्ट किए जा सकते हैं। बाइक के दोनों व्हील्स में Disc Brakes गए हैं और सामान्य तौर पर एबीएस भी ऑफर किया गया है।

बुलेट को टक्कर देने आ रहा है Dominar का ऑफरोडिंग वर्जन, जानें क्या होगा खास

कावासाकी मोटर इंडिया ने Z800 के रिप्लेसमेंट के रूप में पहली बार Z900 को लॉन्च किया था और इन-लाइन 4-सिलेंडर वाले इंजन के हिसाब से यह बाइक ग्राहकों की जेब पर बहुत भारी नहीं पड़ती। भारत में इसका मुकाबला यामाहा MT-09, ट्रायम्फ स्ट्रीट-ट्रिपल, डुकाटी मॉन्स्टर 797 और सुज़ुकी GSX-S750 से होगा।

Hindi News / Automobile / Bike / कावासाकी ने लॉन्च की Z900 स्ट्रीट-फाइटर, जानें क्या है कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.