इस बाइक की डिलीवरी मिले अभी चंद दिन ही हुए हैं लेकिन इसमें अभी से जंग लगना शुरू हो गया है। कई कस्टमर्स सोशल मीडिया पर अपनी नई जावा बाइक की जंग लगी तस्वीरें शेयर कर अपना गुस्सा निकाल रहे है।
मारुति ने वापस मंगाई40,618 Maruti Wagon R, पढ़ें पूरी खबर एक ऐसे भी कस्टमर हैं जिन्होने अपनी नई जावा बाइक को सिर्फ 900 किलोमीटर चलाया है। और उसमें जंग लगने लग गई है। ऐसे कस्टमर्स ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तस्वीरों से पता चलता है कि बाइक में कई जगह पर जंग लगे हुए है जिसमें हैंडल नट, एग्जॉस्ट पाइप, रिम्स, disc रोटर सहित चेसिस के आस-पास की जगह शामिल है। इसके साथ स्पीडोमीटर में भी पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है।
ओनर ने कंपनी डीलरशिप से इस विषय में शिकायत की है तथा वह इस नई जावा बाइक को ठीक करने के लिए मान गए है। लेकिन सवाल ये उठता है कि कंपनी ने ऐसा मटैरियल इस्तेमाल ही क्यों किया।