बंपर ऑफर: इन सिडान कारों पर मिल रहा है 1.5 लाख का डिस्काउंट, Honda city से लेकर vento तक का है ऑप्शन दरअसल ब्रेक पर पैर रखकर चलाने से कुछ नुकसान होते हैं जैसे-
क्या है सही तरीका – अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि अगर पैर ब्रेक शू पर न रखें तो आखिर कैसे और कहां रखें।दरअसल ब्रेक शू को उसी तरह यूज करना है। जैसे हैंड ब्रेक को यूज करते हैं यानि हाथों से पकड़ें तो लेकिन दबाएं नहीं।इसी तरह अपने पैर का सारा वजन ब्रेक फुट पर रखे और पंजा ब्रेक साइड में रखें। इससे ब्रेक लगाने के समय आपका पैर आराम से ब्रेक तक पहुंच पाएगा साथ ही ब्रेक लगातार दबा नहीं रहेगा।