Royal Enfield Bullet बन सकती है घाटे का सौदा, खरीदने से पहले जान लें ये बातें
पढ़ेँ Suzuki Gixxer SF 250 का पूरा रिव्यू, जानें क्यों आपको खरीदनी चाहिए ये मोटरसाइकिल Oil Flush Liquid जिस लिक्विड की हम बात कर रहे हैं उसे आयल फ्लश कहते हैं और आप इसे ऑनलाइन 100 से 200 रुपये में खरीद सकते हैं। ये लिक्विड बेहद ही आम है और इसे आपको इंजन ऑयल के साथ मिलाकर इस्तेमाल करना होता है ऐसे में जब आप अपनी बाइक सर्विसिंग करवाने जाएं तो सबसे पहले इसे बाइक के इंजन में डालकर 5 मिनट तक स्टार्ट करके छोड़ दें।
दरअसल ऐसा करने से आपके इंजन की सारी गंदगी इंजन ऑयल के साथ मिल जाती है और ऐसे में जब आप नया इंजन ऑयल डालकर अपनी बाइक चलाते हैं तो इसका माइलेज अपने आप बढ़ जाता है।