टर्बो इंजन कार चलाते हैं हमेशा ध्यान रखें इन बातों का, नहीं तो होगा नुकसान
Mojo UT 300 में 294.7cc सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है। यह इंजन 23.1hp का पावर और 25.2Nm टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के फ्रंट में 320 mm DISC और रियर में 240 mm DISC ब्रेक है।
जानिए कितनी पॉवरफुल है Mahindra XUV300, पढ़ें क्या है खास
महिन्द्रा ने ये बाइक पिछले साल मार्च में लॉन्च की थी और ये बाइक अपने सेगमेंट की बाकी बाइक्स को टक्कर देती है। लेकिन इस बाइक की सबसे बड़ी कमी ये है कि इस बाइक में कंपनी ने ABS नहीं दिया है और अप्रैल से लागू होने वाले नियमों के मुताबिक 125 सीसी और उससे ज्यादा की बाइक्स में एबीएस होना जरूरी होगा। इसीलिए माना जा रहा है कि कंपनी स्टॉक खत्म करने के लिए इस बाइक पर भारी डिस्काउंट दे रही है।
नए अंदाज में सामने आई Bajaj की ये पापुलर बाइक, जानें इस बार क्या है नया
कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि स्टॉक खत्म होने के बाद कंपनी इसे बंद कर सकती है।