1000cc इंजन से लैस एक बेहतरीन सुपरबाइक
CBR1000RR-R एक शानदार सुपरबाइक है, जो लाइटनिंग-फास्ट हैंडलिंग के साथ बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। इसमें 1000cc का लिक्विड-कूल्ड इनलाइन -4 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 217 PS की पॉवर और 113 पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह पावरप्लांट 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है, और इसमेंं एक स्लिप और असिस्ट क्लच को स्टैंडर्ड रूप में पेश किया जाता है।
शानदार डिजाइन के साथ मिलते हैं ये फीचर्स
वहीं डिजाइन की बात करें तो Honda CBR1000RR-R का डिज़ाइन बेहद शार्प और स्पोर्टी है। इसमें स्लीक-दिखने वाले ट्विन हेडलैंप, फुल फ्रंट फेयरिंग, बबल-स्टाइल फ्रंट वाइजर, फ्लैट-टॉप फ्यूल टैंक, एक लंबी सीट और एक शार्प टेल सेक्शन मिलता है। 201 किग्रा के कर्ब वेट के साथ, मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट की अन्य बाइक्स की तुलना में बहुत भारी नहीं है।
बतौर फीचर्स Honda CBR1000RR-R में पूरी तरह से डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्विन LED हेडलाइट्स, एक LED टेललाइट, एक स्मार्ट की और HISS (होंडा इग्निशन सिक्योरिटी सिस्टम) मिलता है। इस बाइक का भारत में मुकाबला कावासाकी ZX-10R, डुकाटी पैनिगेल V4 और अप्रिलिया RSV4 से होता है।
ये भी पढ़ें : आग लगते ही बम की तरह फट गई बाइक, डर कर भागे लोग