बाइक

सुपरबाइक खरीदने का शानदार मौका! Honda ने अपनी बाइक की कीमत में कर दी है 10 लाख रुपये तक की कटौती

Honda CBR1000RR-R एक शानदार सुपरबाइक है, जो हैंडलिंग के साथ बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। इसमें 1000cc का लिक्विड-कूल्ड इनलाइन -4 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 217 PS की पॉवर और 113 पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Apr 04, 2022 / 02:06 pm

Bhavana Chaudhary

Honda CBR1000RR-R Fireblade

Honda Premium Bike Price Reduced : जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी बाइक CBR1000RR-R की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। जानकारी के मुताबिक कंपनी के CBR1000RR-R Fireblade की कीमत 10 लाख रुपये तक कम कर दी है। वहीं अब नई कीमतें 23.11 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जो पहले करीब 32.68 लाख एक्स-शोरूम थी। हालांकि इसके अलावा बाइक में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है।

 

 

1000cc इंजन से लैस एक बेहतरीन सुपरबाइक

CBR1000RR-R एक शानदार सुपरबाइक है, जो लाइटनिंग-फास्ट हैंडलिंग के साथ बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। इसमें 1000cc का लिक्विड-कूल्ड इनलाइन -4 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 217 PS की पॉवर और 113 पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह पावरप्लांट 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है, और इसमेंं एक स्लिप और असिस्ट क्लच को स्टैंडर्ड रूप में पेश किया जाता है।

 


शानदार डिजाइन के साथ मिलते हैं ये फीचर्स


वहीं डिजाइन की बात करें तो Honda CBR1000RR-R का डिज़ाइन बेहद शार्प और स्पोर्टी है। इसमें स्लीक-दिखने वाले ट्विन हेडलैंप, फुल फ्रंट फेयरिंग, बबल-स्टाइल फ्रंट वाइजर, फ्लैट-टॉप फ्यूल टैंक, एक लंबी सीट और एक शार्प टेल सेक्शन मिलता है। 201 किग्रा के कर्ब वेट के साथ, मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट की अन्य बाइक्स की तुलना में बहुत भारी नहीं है।

 

 

बतौर फीचर्स Honda CBR1000RR-R में पूरी तरह से डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्विन LED हेडलाइट्स, एक LED टेललाइट, एक स्मार्ट की और HISS (होंडा इग्निशन सिक्योरिटी सिस्टम) मिलता है। इस बाइक का भारत में मुकाबला कावासाकी ZX-10R, डुकाटी पैनिगेल V4 और अप्रिलिया RSV4 से होता है।



ये भी पढ़ें : आग लगते ही बम की तरह फट गई बाइक, डर कर भागे लोग

Hindi News / Automobile / Bike / सुपरबाइक खरीदने का शानदार मौका! Honda ने अपनी बाइक की कीमत में कर दी है 10 लाख रुपये तक की कटौती

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.