scriptसुपरबाइक्स को फेल कर देगा Honda का ये स्कूटर, ताकत ऐसी जिसका कोई जवाब नहीं | Honda launch maxi scooter Forza 250 CC | Patrika News
बाइक

सुपरबाइक्स को फेल कर देगा Honda का ये स्कूटर, ताकत ऐसी जिसका कोई जवाब नहीं

इस स्कूटर में ऐसे फीचर्स को शामिल किया गया है जो शायद आपको किसी सुपरबाइक में ही मिलेंगे।

Aug 08, 2018 / 11:49 am

Vineet Singh

honda forza scooter

सुपरबाइक्स को फेल कर देगा Honda का ये स्कूटर, ताकत ऐसी जिसका कोई जवाब नहीं

नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल कंपनी Honda ने इंडोनेशिया में चल रहे GIIAS 2018 में अपने ताकतवर स्कूटर Honda फ़ोर्ज़ा 250 को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि Honda का ये स्कूटर आम स्कूटर्स से बिल्कुल अलग है। दरअसल ये एक मैक्सी स्कूटर है। इस स्कूटर में ऐसे फीचर्स को शामिल किया गया है जो शायद आपको किसी सुपरबाइक में ही मिलेंगे।
Honda के इस स्कूटर में बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है। इस मैक्सी स्कूटर में इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंडस्क्रीन भी दिया गया है जो इसे लुक्स के मामले में बेहद ख़ास बनाता है। कुल मिलाकर ये स्कूटर इस तरह से तैयार किया गया है कि ये सुपरबाइक्स को भी फेल कर देगा।
Honda फ़ोर्ज़ा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

इस स्कूटर में 249cc का लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 23.2 bhp की पावर और 24 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। इस स्कूटर में ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम दिया गया है जो राइडर को हादसे से बचाता है।
इतनी ज्यादा मजबूत है टाटा की ये सस्ती suv, scorpio भी टकराएगी तो हो जाएगी चकनाचूर

आधे दाम में मिल रही है महिंद्रा स्कॉर्पियो और टाटा सफारी, आसान EMI का भी ऑप्शन

इसके अलावा Honda फ़ोर्ज़ा में एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है जो एयर टेंपरेचर और सर्विस वार्निंग शो करता है। बता दें कि अगर ये स्कूटर भारत में लॉन्च किया जाएगा तो इसकी कीमत तकरीबन 3.30 लाख होगी।

Hindi News / Automobile / Bike / सुपरबाइक्स को फेल कर देगा Honda का ये स्कूटर, ताकत ऐसी जिसका कोई जवाब नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो