हाइब्रिड इंजन के साथ आएगा!
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक नया Honda Activa 7G में अब हाइब्रिड (Hybrid) टेक्नोलॉजी को शामिल किया जाएगा। यानी अब यह स्कूटर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला स्कूटर बन सकता है। इंजन वही 110cc में आएगा लेकिन इस इंजन के साथ एक बैटरी से जोड़ा जाएगा। यानी अब यह स्कूटर एक्स्ट्रा माइलेज देगा। इसके अलावा नए एक्टिवा 7G में आइडल स्टार्ट/स्टॉप फीचर भी मिलेगा।
इसके अलाबा इसमें नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल सकता है जबकि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टॉप-मॉडल में भी मिल सकती है। इसके अलावा ‘साइलेंट स्टार्ट’ सिस्टम, पास लाइट स्विच, 12 इंच का फ्रंट व्हील, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन यूनिट शामिल किया जा सकता है। आगामी Activa7G ट्रिम निश्चित रूप से महंगा हो सकता है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस स्कूटर की क्या कीमत तय करती है। नए होंडा एक्टिवा का सीधा मुकाबला TVS Jupiter से होगा जोकि देश का दूसरा सबसे ज्याद बिकने वाला स्कूटर है। माना जा रहा है कि कंपनी इस नए स्कूटर को इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है।