scriptहाइब्रिड इंजन के साथ आएगा नया होंडा एक्टिवा 7G! जानिये कब होगा लॉन्च | Honda Activa 7G launch with hybrid engine details leaked | Patrika News
बाइक

हाइब्रिड इंजन के साथ आएगा नया होंडा एक्टिवा 7G! जानिये कब होगा लॉन्च

नया Honda Activa 7G में अब हाइब्रिड (Hybrid) टेक्नोलॉजी को शामिल किया जाएगा। यानी अब यह स्कूटर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला स्कूटर बन सकता है। इंजन वही 110cc में आएगा लेकिन इस इंजन के साथ एक बैटरी से जोड़ा जाएगा।

Nov 29, 2022 / 09:21 am

Bani Kalra

honda_activa_7g.jpg

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपने नए स्कूटर सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Activa 7G को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कुछ समय पहले हाल ही में कंपनी ने इसका टीजर जारी किया था उसके बाद फिर एक और टीजर जारी करते हुए इसके फ्रंट लुक की झलक दिखाई है। नए एक्टिवा 7G दिखने में मौजूदा एक्टिवा 6G के समान ही नज़र आता है। इसके फ्रंट में डार्क ग्रीन, गोल्डन और ब्राउन कलर का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। इसके अलावा होंडा का logo भी गोल्डन कलर में साफ़ नज़र आता है। इस बार होंडा नए एक्टिवा स्कूटर की टेक्नोलॉजी पर ज्यादा फोकस करेगी, और इस रिपोर्ट में हम इसी बारे में बात कर रहे हैं।

हाइब्रिड इंजन के साथ आएगा!

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक नया Honda Activa 7G में अब हाइब्रिड (Hybrid) टेक्नोलॉजी को शामिल किया जाएगा। यानी अब यह स्कूटर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला स्कूटर बन सकता है। इंजन वही 110cc में आएगा लेकिन इस इंजन के साथ एक बैटरी से जोड़ा जाएगा। यानी अब यह स्कूटर एक्स्ट्रा माइलेज देगा। इसके अलावा नए एक्टिवा 7G में आइडल स्टार्ट/स्टॉप फीचर भी मिलेगा।

honda_activa_7g_scooter-amp.jpg

इसके अलाबा इसमें नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिल सकता है जबकि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टॉप-मॉडल में भी मिल सकती है। इसके अलावा ‘साइलेंट स्टार्ट’ सिस्टम, पास लाइट स्विच, 12 इंच का फ्रंट व्हील, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन यूनिट शामिल किया जा सकता है। आगामी Activa7G ट्रिम निश्चित रूप से महंगा हो सकता है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस स्कूटर की क्या कीमत तय करती है। नए होंडा एक्टिवा का सीधा मुकाबला TVS Jupiter से होगा जोकि देश का दूसरा सबसे ज्याद बिकने वाला स्कूटर है। माना जा रहा है कि कंपनी इस नए स्कूटर को इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है।

 

 

 

 

Hindi News / Automobile / Bike / हाइब्रिड इंजन के साथ आएगा नया होंडा एक्टिवा 7G! जानिये कब होगा लॉन्च

ट्रेंडिंग वीडियो