राजस्थान की गर्मी में भी शिमला का अहसास देगी कार, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान
इसके अलावा अप्रैल 2019 से नए सेफ्टी नियमों के तहत 125cc और इससे ज्यादा पॉवर वाली बाइक्स को abs से लैस करना था, लेकिन कंपनी ने अपनी इस बाइक को अपडेट नहीं किया है। इसकी वजह से इस बाइक के बंद होने की खबर सच नजर आती है।
आपको बता दें कि फिलहाल इस बाइक की कीमत 82,350 रुपये (एक्स शोरूम) है। अगर इसे नए अपडेट्स के साथ पेश किया गया तो इसकी कीमतों में और भी इजाफा हो सकता है। ऐसे में ऐसी बाइक जिसकी मार्केट में मांग जीरो हो उसे अपडेट कर बढ़ी हुई कीमत पर बेचने का फैसला गलत हो सकता है।
Creta और Kona टक्कर देगी Hyundai Venue, लॉन्चिंग से पहले लीक हुईं तस्वीरें
आपको बता दें कि लॉन्चिंग के बाद से ही इस बाइक को वैसी सफलता नहीं मिली थी जैसी कंपनी को उम्मीद थी। hero xtreme sports में 149.2cc एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो 15.6 बीएचपी @ 8500rpm और 13.5Nm टॉर्क की ताकत देता है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक महज़ 4.7 सेकेंड्स में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।