हीरो इस बाइक को 2019 में लॉन्च कर सकते हैं। आपको बता दें कि Apache RR 310 की प्रतिद्वंद्वी इस बाइक में 300-सीसी का इंजन होगा। इस नये इंजन में ड्यूल ओवरहेड कैमशाफ़्ट, लिक्विड कूलिंग, और फ्यूल इंजेक्शन जैसे उन्नत किस्म के फीचर्स होंगे। Hero XF3R हीरो की अब तक की सबसे पावरफुल मोटरसाइकिल होगी।
यह मोटरसाइकिल Apache RR 310 की 33 बीएचपी पॉवर की बराबरी करने की कोशिश करेगी। इस नयी Hero XF3R मोटरसाइकिल में एक 6-स्पीड गियरबॉक्स होने की उम्मीद है।इस मोटरसाइकिल के दोनों ओर ABS से लैस disc ब्रेक होने की उम्मीद है। मगर सिंगल-चैनल और ड्यूल-चैनल को लेकर संशय बरकरार है। Hero XF3R में भारी-भरकम 17-इंच के एलॉय व्हील का इस्तेमाल किये जाने की उम्मीद है जो कांसेप्ट संस्करण की ही तरह दो विभिन्न रंगों में उपलब्ध कराये जा सकते हैं।
कीमत- वैसे तो इस मोटरसाइकिल की कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि Hero मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 1.8 लाख से 2.1 लाख रूपए के बीच हो सकती है जो Apache RR 310 की 2.5 लाख रूपए की कीमत से काफी कम होगा।