बेची इतनी लाख मोटरसाइकिल्स और स्कूटर्स..
जनवरी की टू-व्हीलर सेल्स रिपोर्ट पर गौर किया जाएं, तो हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने देश में 3,56,690 मोटरसाइकिल्स और स्कूटर्स बेचे। हीरो मोटोकॉर्प लंबे समय से देश की टॉप टू-व्हीलर निर्माता कंपनी है और यह ट्रेंड पिछले महीने भी बरकरार रहा।
कार में Traction Control फीचर होता है बड़े काम का, जानिए इसके फायदे
मोटरसाइकिल्स की सेल्स में हुई गिरावट, स्कूटर्स की सेल्स में हुआ इजाफा पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट पर गौर किया जाएं, तो हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकिल्स की सेल्स में गिरावट देखने को मिली है। वहीँ कंपनी की स्कूटर्स की सेल्स में इजाफा देखने को मिला है। कंपनी ने पिछले महीने 3,33,638 मोटरसाइकिल्स बेची। इससे पहले यह आंकड़ा 3,57,845 था। वहीँ कंपनी ने पिछले महीने 23,052 स्कूटर्स बेचे। इससे पहले यह आंकड़ा 22,631 था।
ईयर टू ईयर बेसिस पर सेल्स में हुई गिरावट
हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने 3,56,690 टू-व्हीलर्स बेचते हुए कमाल तो किया, बावजूद ईयर टू ईयर बेसिस पर कंपनी की सेल्स में गिरावट देखने को मिली। कंपनी ने जनवरी 2022 में 3,80,476 टू-व्हीलर्स बेचे थे। ऐसे में जनवरी 2022 की तुलना में जनवरी 2023 में ईयर टू ईयर बेसिस पर कंपनी को सेल्स में 6.25% गिरावट देखने को मिली है।