4 कलर्स में मिलेगा स्कूटर- यह स्कूटर ब्लू, ब्राउन, ग्रे और रेड जैसे 4 मैट फिनिश कलर ऑप्शनस में मिलेगा ।
शानदार फीचर्स के साख TVS ने लॉन्च किया Ntorq 125, कीमत आपकी सोच से भी कम
फीचर्स- फीचर्स की बात करें, तो माइलेज बेहतर देने के लिए इसमें भी हीरो की स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी (Hero i3S) दी गई है। इसके अलावा स्कूटर में सीट के नीचे यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन है। स्कूटर का फ्रंट व्हील 12 इंच और रियर व्हील 10 इंच का है।
मिडिल क्लास के लिए बेहद सस्ती कीमत पर मारुति लाएगी ये 3 कारें, पहली 2 कारें है 7 सीटर
स्टाइल और लुक्स की बात करें तो कंपनी ने इसे शार्प और स्पोर्टी स्टाइलिंग दी है । लुक वाइस ये ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किए गए माएस्ट्रो एज की तरह ही है। स्कूटर में एक्सटर्नल फ्यूल-फिलर कैप और डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसमें साइड स्टैंर्ड और सर्विस इंडिकेटर की सुविधा दी गई है।
Hero Maestro Edge 125 देश का पहला फ्यूल इंजेक्टेड स्कूटर है। इंजन की बात करें तो इस वेरियंट में कंपनी ने 7,000rpm पर 9.2hp का पावर और 5,000rpm पर 10.2Nm पीक टॉर्क जनरेट करने वाला इंजन लगाया है। ये वही इंजन है जो Destini 125 में दिया गया है। वहीं, कार्ब्युरेटर वेरियंट में यह इंजन 6,750rpm पर 8.83hp का पावर और 5,000rpm पर 10.2Nm टॉर्क जनरेट करता है।