कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित ‘माइलेज का हीरो कांटेस्ट’ में बिलासपुर के एक प्रतिभागी ने Hero HF Deluxe के साथ हिस्सा लिया था। इस कांटेस्ट के दौरान इस बाइक ने 1 लीटर पेट्रोल में 100 किलोमीटर से ज्यादा का सफर कर ये प्रतियोगिता जीत ली है। इसका एक प्रमोशनल इमेज भी कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर साझा किया है, जिसमें प्रतिभागी के स्टेटमेंट को कोट करते हुए लिखा गया है कि, ‘मैं अपने HF Deluxe से काफी खुश हूं, जो कि 100Kmpl से ज्यादा माइलेज देती है।’
जानिए कैसी है Hero की ये सबसे सस्ती बाइक:
Hero HF Deluxe कुल चार वेरिएंट्स में आती है, वहीं इसका एक सस्ता वेरिएंट भी बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसे कंपनी ने HF 100 नाम दिया है, जिसकी कीमत महज 51,030 रुपये है। एचएफ डिलक्स के बेस (किक-स्टार्ट, स्पोक व्हील) वेरिएंट की कीमत 54,650 रुपये से शुरू होती है। वहीं सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 63,040 रुपये और टॉप मॉडल सेल्फ-स्टार्ट, अलॉय व्हील वेरिएंट की कीमत 63,040 रुपये तक जाती है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार दी गई हैं।
कंपनी ने इस बाइक में 97.2cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि हीरो स्प्लेंडर में भी देखने को मिलता है। ये इंजन 8PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि BS6 अपडेट के बाद इसका पावर आउटपुट 0.3PS तक कम जरूर हुआ है, लेकिन इसमें फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक का इस्तेमाल किए जाने के कारण इसका माइलेज काफी बेहतर हो गया है। ये इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
यह भी पढें: बिहार के शख्स ने Tata Nano को मॉडिफाई कर बनाया ‘हेलिकॉप्टर’
डबल क्रैडल फ्रेम पर बेस्ड इस बाइक के फ्रंट टेलेस्कोपिक फॉर्क और पीछे की तरफ प्री-लोडेड एड्जेस्टेबल ट्वीन शॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसके दोनों व्हील्स में 130mm का ड्रम ब्रेक मिलता है। हीरो एचएफ डीलक्स का डिजाइन काफी पारंपरिक है। यह स्प्लेंडर की तुलना में थोड़ा अधिक स्टाइलिश दिखता है। बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन पर कोई एलईडी लाइटिंग नहीं दी गई है। एनालॉग कंसोल में स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज के साथ कुछ टेल टेल लाइट्स जैसी जानकारियां ही मिलती हैं।