बाइक

कम कीमत ज्यादा माइलेज! फिर भी Hero की इस बाइक को नहीं मिले ग्राहक, आधी रह गई बिक्री

Hero HF Deluxe जोकि हीरो की बेस्ट सेलिंग बाइक है, लेकिन पिछले महीने इसकी बिक्री में काफी भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस बाइक की पिहले महीने 78,076 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,64,311 यूनिट्स की बिक्री का रहा था

Nov 17, 2022 / 11:14 am

Bani Kalra

Hero HF 100 sales decline: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero Motocorp की सेल्स रिपोर्ट के नतीजे सामने आये हैं। पिछले महीने फेस्टिव सीजन भी कंपनी के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ। कंपनी की बाइक्स की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। Hero HF Deluxe जोकि हीरो की बेस्ट सेलिंग बाइक है, लेकिन पिछले महीने इसकी बिक्री में काफी भारी गिरावट दर्ज की गई है। इस बाइक की पिहले महीने 78,076 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,64,311 यूनिट्स की बिक्री का रहा था।



इस बार हीरो ने 86,235 कम बाइक्स बेचीं जिसकी वजह से बिक्री में 52.48 % की बड़ी गिरावट देखने को मिली है।HF Deluxe की गिरती बिक्री के पीछे इसका एक बड़ा कारण जो समझ आता है और वो ये यह कि, इस बाइक के डिजाइन और फीचर्स का अपडेट न होना। हमारे हिसाब से कंपनी को अब इस बारे में विचार करने की जरूरत है।

Hero HF 100 की कीमत और फीचर्स

हीरो मोटोकॉर्प की HF 100 अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक है। ARAI के मुताबिक यह बाइक 67 kmpl तक की माइलेज निकाल सकती है। इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ 97.2cc का इंजन दिया है, जो कि 8.36 PS की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक में मेटल ग्रैब रेल, ब्लैक थीम पर बेस्ड एग्जॉस्ट, क्रैश गार्ड, एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: Royal Enfield से लेकर Bajaj Auto की इन बाइक्स को जमकर ख़रीदा लोगों ने, बिक्री में हुई 86% की ग्रोथ

बाइक के लुक बेहतर करने के लिए इसमें नए ग्राफिक्स का सहारा लिया गया है। इस बाइक में 9.1 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है। बाइक के फ्रंट और रियर व्हील्स में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। Hero HF 100 की कीमत 55,450 रुपये (एक्स-शो रूम कीमत) से शुरू होती है।

Hindi News / Automobile / Bike / कम कीमत ज्यादा माइलेज! फिर भी Hero की इस बाइक को नहीं मिले ग्राहक, आधी रह गई बिक्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.