ऑफिस जाना हो या कॉलेज हर वर्ग की जरूरत पूरी करते हैं ये स्कूटर, कीमत मात्र 55000 रूपए
नई दिल्ली:स्कूटर की हमारे देश में हमेशा ही डिमांड रही लेकिन जब बात पॉवर और माइलेज की आती है तो लोग स्कूटर को कम कर आंकते हैं। लेकिन अब वक्त बदल चुका है। आज हम आपको ऐसे तीन स्कूटरों के बारे में बताएंगे जो न सिर्फ हैंडलिंग में आसान है बल्कि इनका पॉवर और माइलेज भी जबरदस्त हैं। कीमत की बात करें तो ये स्कूटर 55000 की कीमत में आसानी से मिल जाते हैं। Honda, Hero और TVS की तीन ऐसी स्कूटर्स के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनमें पावरफुल परफॉर्मेंस मिलता है। जिसकी वजह से कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स से लेकर ऑफिस जाने वालों को भी खूब रास आते हैं।
Honda Activa 125 में 124.9सीसी, फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक, SI इंजन दिया है। V-Matic ट्रांसमिशन से लैस ये इंजन 6500 आरपीएम पर 8.52 bhp का मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.54Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Honda Activa 125 के फ्रंट में 130 मिलीमीटर ड्रम/190 मिलीमीटर disc ब्रेक का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर ड्रम ब्रेक दिया है। इसके रियर में CBS फीचर दिया गया है। दिल्ली में ये स्कूटर 60,347 रुपये से 64,733 रुपये की कीमत पर मिल जाते हैं।
Hero Destini 125 Hero Destini 125 में 124.6सीसी, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड, SI इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6750 आरपीएम पर 8.70 bhp का मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.2Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा Hero Destini 125 के रियर में सिंगल क्वाइल स्प्रिंग हाईड्रॉलिक टाइप दिया है। और फ्रंट में टेलिस्कोपिक, हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया है। Hero Destini 125 की दिल्ली में कीमत 55,080 रुपये से 57,930 रुपये तक जाती है।