एक साल पहले से हो रही है बुकिंग- 2 लाख रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इन दोनों बाइक्स की बुकिंग अक्टूबर 2018 में ही शुरू कर दी थी। और इन्हें 2017 में EICMA मोटरसाइकल शो में भी पेश किया गया था।
अपनी गाड़ी को मोडिफाइ कराने से पहले जान लें इसके नियम, कहीं पड़ न जाए लेने के देने
फीचर्स- दोनों ही बाइक्स में एलईडी लाइट्स, फास्ट चार्जिंग यूएसबी पोर्ट और क्रूज कंट्रोल के साथ ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिये गए हैं। इनके सस्पेंशन पूरी तरह अजस्टेबल हैं। दोनो हाी बाइक्स में हाइटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। वहीं सिटिंग अरेंजमेंट की बात करें तो इन बाइक में अपराइट राइडिंग पोजिशन है, जिसकी वजह से राइडिंग के दौरान रोड पर बेहतर कंट्रोल बना रहता है।
Innova को टक्कर देने आ रही हैं ये कारें, लुक्स और फीचर्स मचाएंगे तहलका
इंजन- इन दोनों बाइक्स में नया लिक्विड-कूल्ड 1,203cc वी-ट्विन-इंजन दिया है। यह इंजन 120 bhp का पावर और 112.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। एफटीआर 1200 एस में सिक्स-ऐक्सिस सेंसर्स के साथ बॉश स्टैबिलिटी कंट्रोल, राइडिंग मोड्स, 4.3-इंच राइड कमांड टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।