बाइक

Festive offers: महज 1999 रुपये देकर घर लाओ TVS की यह सस्ती बाइक, कार जैसे मिलते हैं फीचर्स

फेस्टिव सीजन को देखते हुए अब TVS Motor ने भी अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर्स पेश किये हैं। कंपनी ने अपनी 110cc बाइक Radeon पर ये ऑफर्स पेश किये हैं

Oct 17, 2022 / 12:14 pm

Bani Kalra

TVS Radeon


देश में फेस्टिव सीजन की धूम मची है, बाजार सज चुके हैं और लोगों ने खरीदारी भी शुरू कर दी है। दिवाली से ठीक पहले धनतेरस के शुरू अवसर पर लोग नया वाहन जरूर खरीदते हैं । ऐसे में ग्राहकों को लुभाने के कंपनियां नए-नए ऑफर्स पेश करने में लगी हैं। फेस्टिव सीजन को देखते हुए अब TVS Motor ने भी अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर्स पेश किये हैं। कंपनी ने अपनी 110cc बाइक Radeon पर ये ऑफर्स पेश किये हैं, आइये जानते हैं…

 


कीमत और ऑफर्स

TVS Radeon 110 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 59,925 रुपये से लेकर 78 414 रुपये तक जाती है।कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार आप इस बाइक को महज 15,999 रुपये का न्यूनतम डाउन पेमेंट देकर फाइनेंस करवा सकते हैं। 6.99% के ब्याज दर के आधार पर इस बाइक के लिए आपको महज 1,999 रुपये की मासिक किस्त (EMI) देनी होगी। कंपनी ने इस स्कीम को धाकड़ ऑफर नाम दिया है।

 

कार जैसे फीचर्स

इस बाइक में LCD क्लस्टर दिया है जोकि रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर (RTMi) के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 17 नए फीचर्स को भी शामिल किया है, जैसे घड़ी, सर्विस इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, टॉप स्पीड और औसत स्पीड जैसे फीचर्स हैं। ये सभी फीचर्स डेली यूज़ के लिए काफी अच्छे हैं। TVS Radeon अपने सेगमेंट की पहली बाइक है जिसमें सबसे लंबी सीट और USB चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं। लंबी दूरी के लिए यह फीचर काफी फायदेमंद होगा।

tvs_radeon.jpg


इंजन और पावर

TVS Radeon में 109.7cc का ड्यूरा-लाइफ इंजन दिया गया है जोकि 9.5 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 10-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। कंपनी का दावा है कि एक लीटर में यह बाइक 69.3 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस बाइक में इंटेलीगो टेक्नोलॉजी ट्रैफिक सिग्नल पर लंबे समय तक खड़े रहने और कभी छोटे समय के लिए रुकने पर इंजन को बंद कर देती है। बाइक का कर्ब वजन 112 किलोग्राम है।


इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन लगे हैं जबकि रियर में 5 स्टेप अडजस्टेबल हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए हैं। इस बाइक किस सीट सॉफ्ट और आरामदायक है। Radeon को खासतौर पर छोटे कस्बों और गावों को ध्यान में रखते हुए बनाया है, इसलिए इसकी सीट सॉफ्ट और suspension काफी जबरदस्त है। बाइक का सीधा मुकाबला हीरो स्प्लेंडर प्लस है।

Hindi News / Automobile / Bike / Festive offers: महज 1999 रुपये देकर घर लाओ TVS की यह सस्ती बाइक, कार जैसे मिलते हैं फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.