नई दिल्ली। बेहद सस्ती कीमत में क्रूजर बाइक लेने वालों के लिए तेलंगाना स्थित एैडेर कंपनी नई सौगात लेकर आई है। कंपनी ने अपनी दमदार क्रूजर बाइक Eider Ruddy लॉन्च की है। इस बाइक को 54211 रूपए की बेहद प्रतिस्पर्धात्मक कीमत में उतारा गया है। कीमत के लिहाज से इसे बजाज अवेंजर 150 स्ट्रीट को तगड़ी टक्कर देने वाला माना जा रहा है। दमदार इंजन और शानदार स्पीड एैडेर रूडी में 150 सीसी का सिंगल सिलेंडर, एयरकूलड, 4 स्ट्रॉक इंजन लगा है जो 11.5 बीएचपी का पावर तथा 10.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की है। ये है दुनिया की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार, जानिए क्या है खास Impressive features से लैस एैडेर की इस बाइक को सस्ती कीमत में उतारने के बावजूद इसमें शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इनमें रेईज्ड हैंडलबार्स, काउंटर्ड सीट, लॉन्ग ट्रेवल फॉक्र्स अप फ्रंट, मेटल बॉडी कलर तथा अलॉय व्हील्स आदि शामिल है। पूरे देश में 65 डीलरशिप्स पर उपलब्ध Eider Ruddy Cruiser bike को कंपनी के पूरे देश में मौजद 65 डीलरशिप्स पर उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा कंपनी अपनी 650एनके, 650टीके, जेटमैक्स250 तथा 150एनके आदि बाइक्स लॉन्च कर चुकी है।