Royal Enfield Bullet बन सकती है घाटे का सौदा, खरीदने से पहले जान लें ये बातें Kona Electric होगी Hyundai की पहली बिजली से चलने वाली कार, एक चार्जिंग में चलती है 482 किलोमीटर
इस बाइक को कंपनी ने साल 2018 के EICMA मोटर शो में लोगों के सामने पेश किया था। दरअसल यह बाइक पहले से मौजूद हाइपरमोटार्ड 939 बाइक का रिप्लेसमेंट है। पुरानी बाइक की तुलना में नई Hypermotard 950 में पहले से दमदार इंजन लगाया गया है। यह बाइक दो वैरिएंट में अवलेबल है जिनमें स्टैंडर्ड हाइपरमोटार्ड 950 और 950 एसपी शामिल है।
इंजन पावर के बात करें तो डुकाटी हाइपरमोटार्ड में 937cc का इंजन लगाया गया है, जो 9,000 rpm पर 114 bhp का मैक्सिमम पावर और 7,250 rpm पर 96 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा।
अन्य फीचर्स की बात करें तो स्टैंडर्ड हाइपरमोटार्ड 950 में मिरर इंडिकेटर्स, बैक में मोनो शॉक सस्पेंशन, फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स, डुअल चैनल ABS, टैकोमीटर, हैलोजन और एलईडी डीआरएल हेडलैम्प जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इस बाइक का वजन कम रखने की कोशिश की गई है इसके बावजूद भी ये 198 किलोग्राम की है।