बाइक

एक लीटर में 95 किमी चलती हैं ये बाइक्स, कीमत सिर्फ 31000 रूपए

आज हम आपको ऐसी बाइक्स बताएंगे जिनकी माइलेज और कीमत जानकर आप उन्हें तुरंत खरीदेंगे, और ऐसी बाइक्स की मार्केट में भरमार है

Aug 31, 2018 / 11:29 am

Pragati Bajpai

एक लीटर में 95 किमी चलती हैं ये बाइक्स, कीमत सिर्फ 31000 रूपए

नई दिल्ली: कई लोग होते हैं जो हर दिन बाइक से ऑफिस जाते हैं।ऐसे लोगों के दिमाग में हमेशा ये सवाल आता है कि कौन सी बाइक बेस्ट होगी। दरअसल टशन और स्टाइल से ज्यादा इन लोगों के लिए बाइक जरूरत होती है और यही वजह है कि बाइक का पॉवर और उसका मेंटीनेंस चार्ज इनके लिए सबसे बड़ा सवाल होता है। इसलिए वो लोग जो हर दिन मोटरसाइकिल इस्तेमाल करते हैं उनके लिए हम वो बाइक्स बता रहे हैं जो माइलेज तो जबरदस्त देती हैं लेकिन उनकी कीमत बेहद कम हैं।

9 एयरबैग और धांसू माइलेज के साथ लॉंच होगी Mahindra की SUV, कीमत आपकी सोच से भी कम

दरअसल ऐसे लोगों को 100सीसी की बाइक्स खरीदनी चाहिए क्योंकि ये बाइक्स सस्ती होने के साथ औसतन 80-90 का माइलेज देती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं ऐसी ही 3 बाइक्स के बारे में-

Tvs Sport-

माइलेज-95kmpl

कीमत-36000 रू से शुरू

इस गाड़ी में भी 100cc का इंजन लगा है जो 7.8ps की ताकत और 7.8nm का टार्क देता है बाइक 4 स्पीड गियर के साथ आती है।लुक्स की बात करें तो ये गाड़ी अपने सेगमेंट की सबसे स्पोर्टी बाइक है और परफार्मेंस में भी जबरदस्त है। 36000 की कीमत से शुरू होने वाली ये बाइक 95 किमी प्रति लीटर माइलेज देती है।

Bajaj CT100-
माइलेज- 90kmpl
कीमत-31,800 रू
ये बाइक इस सेगमेंट की सबसे धाकड़ बाइक मानी जाती है। इस बाइक से ज्यादा माइलेज कोई भी बाइक नहीं देती हैं और कीमत की बात करें तो दिल्ली के शोरूम में इसकी कीमत 31,800 रू है। पॉवर की बात करें तो इस बाइक में लगा 100cc का इंजन 8.2ps की पॉवर और 8.05nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल में 4 गियर दिये गए हैं।

Yamaha saluto rx

माइलेज-82kmpl

कीमत-48,721 रू

110cc इईंजन वाली ये बाइक परफार्मेंस के साथ-साथ काफी कम्फ्रटेबल भी है।अगर आपको यामाहा की बाइक पसंद हैं तो ये बाइक भी आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत ये है कि दूर-दराज गांवो में जहां सड़कें अच्छी नहीं हैं वहां भी जबरदस्त परफार्म करती है।

Hindi News / Automobile / Bike / एक लीटर में 95 किमी चलती हैं ये बाइक्स, कीमत सिर्फ 31000 रूपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.