MG Hector SUV : 15 जून से शुरू हो रही इस इंटरनेट SUV की टेस्टड्राइव, हाईटेक फीचर्स से है लैस भारत में इसी साल की शुरुआत में सीएफमोटो की 650MT बाइक को टेस्ट रन के दौरान स्पॉट किया गया था जिसके बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि कंपनी भारतीय सड़कों पर पूरी तरह से टेस्टिंग के बाद अपनी बाइक्स को लॉन्च करेगी।
इंजन जानकारी के अनुसार सीएफमोटो की इन तीनों बाइक्स में 649.3cc का लिक्विड-कूल्ड पैरलल ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 9,500 rpm पर 56 bhp का मैक्सिमम पावर और 7,000 rpm पर 62 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो इन बाइक्स में ट्विन-पॉड हेडलैम्प, अजस्टेबल विंडस्क्रीन, अंडरसाइड एग्जॉस्ट और स्टेप्ड सीट दी गई है। 650NK की बात करें, तो यह नेकेड स्ट्रीट बाइक है, जबकि 650GT सेमि-फेयर्ड टूरर बाइक है।
Honda की कारों पर मिल रहा 1.15 लाख का बंपर डिस्काउंट, बस एक महीने का है मौक़ा कीमत कीमत की बात करें तो इन बाइक्स की कीमत 4 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएफमोटो ने भारत अपनी बाइक्स को सस्ती कीमत में बेचने के लिए AMW मोटरसाइकल्स के साथ पार्टनरशिप की है। ऐसे में कंपनी ने न्यू बैंगलुरु के पास मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाया है जिससे इन बाइक्स को भारत में ही तैयार किया जा सके।