बाइक

सर्दियों में मोटरसाइकिल चलाते हुए भूलकर भी न करें ये गलतियाँ, हो सकती हैं बड़ी परेशानी

सर्दियों के मौसम में मोटरसाइकिल चलाते समय दूसरे मौसमों से ज़्यादा ध्यान रखने की ज़रूरत होती हैं। छोटी सी गलती भी काफी भारी पड़ सकती है। आइए जानते हैं सर्दियों में मोटरसाइकिल चलाते समय भूलकर भी न करने वाली कुछ गलतियों पर।

Jan 13, 2023 / 07:00 pm

Tanay Mishra

Motorcycle ride at night in winter

भारत के कई हिस्सों में इस समय काफी ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी के और बढ़ने के आसार हैं। सर्दी के इस मौसम में मोटरसाइकिल चलाते समय अक्सर ही अन्य मौसमों के मुकाबले ज़्यादा मुश्किल होती है। इसकी वजह है ठंड। इसी कारण से रोड एक्सीडेंट की रिस्क भी ज़्यादा रहती है। ऐसे में ज़रूरी है कि सर्दियों के इस मौसम में मोटरसाइकिल चलाते समय भूलकर भी कुछ गलतियाँ न की जाएं।

सेफ राइडिंग के लिए भूलकर भी न करें ये गलतियाँ

सर्दियों के मौसम में सेफ राइडिंग के लिए और रोड सेफ्टी बनाए रखने के लिए कुछ ऐसी गलतियाँ हैं, जो भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। इन गलतियों को नहीं करने से एक्सीडेंट की रिस्क भी कम हो जाती है।

1. ओवरस्पीडिंग

किसी भी मौसम में मोटरसाइकिल चलाते हुए स्पीड का हमेशा ध्यान रखना चाहिए, पर सर्दियों के मौसम में इस बात का एक्स्ट्रा ध्यान रखना चाहिए। सर्दियों में ठंड की वजह से ओस होने से या बर्फबारी से रोड पर फिसलन हो जाती है। ऐसे में अगर आप ज़्यादा स्पीड में मोटरसाइकिल चलाते हैं तो रोड पर फिसलन होने की वजह से फिसलने और एक्सीडेंट होने की रिस्क ज़्यादा होती है। इसलिए भूलकर भी सर्दियों के मौसम में ओवरस्पीडिंग नहीं करनी चाहिए और स्पीड का हमेशा ध्यान रखना चाहिए।


यह भी पढ़ें

अगले एक साल में देश में चलेंगी 7,000 इलेक्ट्रिक बसें, सरकार करने जा रही है FAME-II स्कीम में विस्तार

2. अचानक ब्रेक लगाना

सर्दियों के मौसम में ठंड की वजह से ओस होने से या बर्फबारी से रोड पर फिसलन हो जाती है। इससे रोड काफी खतरनाक हो जाती है और इस पर ज़्यादा सावधानी की ज़रूरत पड़ती है। ऐसे में मोटरसाइकिल चलाते समय कभी भी अचानक से ब्रेक नहीं लगाने चाहिए। अचानक से ब्रेक लगाने से रोड पर फिसलन होने की वजह से मोटरसाइकिल के फिसलने की काफी रिस्क होती है। इसलिए भूलकर भी सर्दियों के मौसम में अचानक से ब्रेक नहीं लगाने चाहिए।

3. हेलमेट न पहनना

सर्दियों में ही नहीं, किसी भी मौसम में मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनने का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। मोटरसाइकिल पर आगे और पीछे बैठने वाले दोनों राइडर्स के लिए यह ज़रूरी है। इससे रोड की फिसलन से एक्सीडेंट होने की स्थिति में सिर पर चोट नहीं लगती। इसलिए कभी भी हेलमेट पहनना नहीं भूलना चाहिए।

यह भी पढ़ें

कार वाइपर खराब होने पर न हो परेशान, इस आसान तरीके से घर पर ही करें चेंज

Hindi News / Automobile / Bike / सर्दियों में मोटरसाइकिल चलाते हुए भूलकर भी न करें ये गलतियाँ, हो सकती हैं बड़ी परेशानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.