कौनसे हैं वो ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स?
आइए नज़र डालते हैं उन ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स पर जिनको मोटरसाइकिल चलाते समय साथ रखने पर चालान से बचा जा सकता है।
1. Driving Licence
ड्राइविंग लाइसेंस किसी भी व्हीकल को चलाते समय पास रखने वाला सबसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट होता है। ड्राइविंग लाइसेंस होना यानि की कानूनी तौर पर व्हीकल चलाने के लिए योग्य होना। मोटरसाइकिल चलाते समय इसे हमेशा अपने पास रखना चाहिए।
मोटरसाइकिल के एयर फिल्टर को न करें इग्नोर, आसान स्टेप्स में घर बैठे करें साफ
2. RCआरसी यानि की रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Registration Certificate)। इस डॉक्यूमेंट से इस बात की पुष्टि होती है की मोटरसाइकिल किसके नाम पर है। इससे इस बात का पता चलता है कि मोटरसाइकिल का मालिक कौन है। साथ ही यह भी सुनिश्चित होता है कि मोटरसाइकिल कही चोरी की तो नहीं है। मोटरसाइकिल चलाते समय इसे हमेशा अपने पास रखना चाहिए।
3. PUC
पीयूसी यानि की पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (Pollution Under Control)। पीयूसी सर्टिफिकेट भी एक ज़रूरी डॉक्यूमेंट होता है। इस डॉक्यूमेंट से इस बात की पुष्टि होती है कि मोटरसाइकिल का पॉल्यूशन लेवल कंट्रोल में है। यह इसलिए ज़रूरी है जिससे मोटरसाइकिल से ज़्यादा पॉल्यूशन न हो। मोटरसाइकिल चलाते समय इसे हमेशा अपने पास रखना चाहिए।
अन्य डॉक्यूमेंट्स
ऊपर दिए गए डॉक्यूमेंट्स 3 प्रमुख डॉक्यूमेंट्स हैं, जिन्हें हमेशा मोटरसाइकिल चलाते समय अपने पास रखना चाहिए। लेकिन इनके अलावा कुछ अन्य ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स भी होते हैं जिन्हें मोटरसाइकिल चलाते समय अपने पास रखा जा सकता है। जैसे कि मोटरसाइकिल के पेपर्स, मोटरसाइकिल के इंश्योरेंस के पेपर्स आदि।