इंजन पर दबाव जब आप बाइक मोडिफाई करवाते हैं तो बाइक के बाहरी पार्ट्स भी बदले जाते हैं जो पुराने पार्ट्स के मुक़ाबले काफी भारी होते हैं। इन नए पार्ट्स की वजह से बाइक के इंजन पर दबाव पड़ता है और इंजन धीरे-धीरे खराब होने लगता है।
Royal Enfield Bullet बन सकती है घाटे का सौदा, खरीदने से पहले जान लें ये बातें इन पार्ट्स से प्रभावित होता है बाइक का इंजन कैबिनेट : आपको बता दें कि बाइक के इंजन पर सबसे ज्यादा दबाव मोडिफाइड कैबिनेट की वजह से पड़ता है। दरअसल ये कैबिनेट इतना भारी होता है कि इससे इंजन पर काफी दबाव पड़ता है।
साइलेंसर : मार्केट में जितने भी मोडिफाइड साइलेंसर ( silencer ) हैं ये बाइक्स का माइलेज कम करते हैं क्योंकि ये आकार में काफी भारी होते हैं। ऐसे में इनसे इंजन पर दबाव पड़ता है।
आफ्टर मार्केट एक्सेसरीज : बाइक के साथ जो एक्सेसरीज मिलती हैं वो वजन में काफी हल्की होती हैं और इनसे इंजन पर दबाव भी नहीं पड़ता है। लेकिन आफ्टर मार्केट एक्सेसरीज काफी भारी होती हैं। इनकी वजह से इंजन पर दबाव पड़ता है।