बाइक

बेनेली ने EICMA मोटर शो में रेट्रो स्टाइल क्रूज़र बाइक Imperiale 400 को पेश किया

इटैलियन बाइक कंपनी बेनेली ने मोटर शो EICMA 2017 में अपनी नई रेट्रो स्टाइल क्रूज़र मोटरसाइकल Imperiale 400 को अनवील किया है

Nov 11, 2017 / 06:41 pm

कमल राजपूत

इटैलियन बाइक कंपनी बेनेली ने मोटर शो EICMA 2017 में अपनी नई रेट्रो स्टाइल क्रूज़र मोटरसाइकल Imperiale 400 को अनवील किया है। बाइक के बारे में कहा जा रहा है कि यह बाइक साल 2018 के अंत से पहले भारत में लॉन्च हो जाएगी। भारतीय मार्केट में आने के बाद यह रॉयल एनफील्ड की 350सीसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी।

इटैलियन बाइक कंपनी बेनेली ने मोटर शो EICMA 2017 में अपनी नई रेट्रो स्टाइल क्रूज़र मोटरसाइकल Imperiale 400 को अनवील किया है। बाइक के बारे में कहा जा रहा है कि यह बाइक साल 2018 के अंत से पहले भारत में लॉन्च हो जाएगी। भारतीय मार्केट में आने के बाद यह रॉयल एनफील्ड की 350सीसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी।
इंजन और पॉवर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Benelli Imperiale 400 में 373.5cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो कि 19 बीएचपी की पावर और 28 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
डिजाइन और फीचर्स पर नजर डाले तो रेट्रो लुक वाली इस बाइक में क्लासिक राउंड हेडलैम्प, क्रोम फ्रंट व रियर फेंडर्स, स्पोक वील्ज और ट्विन पॉड एनलॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा इस बाइक में 41एमएम के अप फ्रंट टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिए हैं और इसमें ड्यूल चैनल एबीएस तकनीक को भी शामिल किया गया है। इसके फ्यूल टैंक की 12 लीटर है।
 

Hindi News / Automobile / Bike / बेनेली ने EICMA मोटर शो में रेट्रो स्टाइल क्रूज़र बाइक Imperiale 400 को पेश किया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.