खबरों की मानें तो बजाज पल्सर 150 में सिंगल-चैनल एबीएस दिया जाएगा और एबीएस लगने के बाद इसके कीमतों में डुअल-disc वेरिएंट के मुकाबले 7,000 रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी। इस हिसाब से नए बजाज पल्सर 150 एबीएस की कीमत 85,000 रुपए एक्स-शोरूम (दिल्ली) हो जाएगी। आपको मालूम हो कि फिलहाल Bajaj Pulsar 150 की कीमत दिल्ली में 78000रुपए है।
बजाज ने पल्सर 150 में एबीएस के अलावा और कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। फिलहाल मौजूदा बाइक में 149 सीसी, एयर-कुल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो कि अधिकतम 14 बीएचपी की पावर और 13.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स लगा है। ब्रेकिंग के लिए बाइक के दोनों पहियों में स्टैंडर्ड के तौर पर disc ब्रेक लगा होगा। साथ ही इसके अलगे पहिये में सिंगल-चैनल एबीएस भी जोड़ा गया है।
ये भी पढ़ें- कावासाकी ने लॉन्च की ये खास बाइक, वजन 100 किग्रा से कम लेकिन कीमत… बजाज पल्सर 150 के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल-टोन पेंट स्कीम, क्लिप-ऑन हैंडलबार, एलईडी टेल लैंप, ट्यूबलेस टायर और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। बता दें कि सन 2000 से ही बजाज पल्सर इस सेगमेंट में भारत की सबसे पॉपुलर बाइक रही है।
कंपटीशन- भारत में बजाज पल्सर 150 के प्रतिद्वंदियों की तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से होंडा सीबी यूनिकॉर्न 150, हीरो अचीवर 150, यामाहा SZ-RR जैसी बाइक्स से है।