इंजन और परफॉर्मेंस:
बात इंजन की करें तो बजाज Pulsar NS160 में 160.3cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है जोकि 17bhp की पावर और 14.6Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। वहीं बजाज पल्सर NS200 में 199.5cc का इंजन लगा है जोकि 24bhp की पावर और 18.7Nm की टॉर्क जेनरेट करती है। Bajaj Pulsar NS200 की बात करें तो ये मोटरसाइकिल 36kmpl का माइलेज देती है।
फीचर्स:
अपग्रेडेड सस्पेंशन और ABS के साथ Pulsar NS200 थोड़ी हल्की हो गई है। बाइक का वजन अब 159.5 किलोग्राम के मुकाबले 158 किलोग्राम है। Pulsar NS160 का कुल वजन 1 किलो बढ़कर 159 किलो हो गया है, लेकिन इसमें भी हल्के पहिये हैं। इन मॉडलों के आगमन के बारे में कुछ हफ्ते पहले ही लग गया था। हाल ही बजाज ने ब्राजील में डोमिनार ब्रांड के तहत अपसाइड-डाउन फोर्क्स के साथ NS200 और NS160 को पेश किया।
यह भी पढ़ें: नई Kia Carens 2023 हुई देश में लॉन्च, जानिए क्या हुआ बदलाव और कीमत