बाइक

क्या बंद हो जाएगी Bajaj Pulsar के इस मशहूर मॉडल की बिक्री, पढें यह रिपोर्ट

बजाज अपनी लोकप्रिय बाइक Pulsar 220F का प्रोडक्शन बंद करके जल्द ही इसकी सेल रोकने वाली है।

Nov 13, 2021 / 10:19 am

Tanay Mishra

Bajaj Pulsar 220F

नई दिल्ली। बजाज पल्सर सालो से देशभर में बाइक लवर्स की सबसे पसंदीदा बाइक्स में से रही है। पर बजाज ने हाल ही में एक ऐसा फैसला लिया है जिससे देशभर में बाइक लवर्स निराश हो सकते हैं। बजाज जल्द ही अपनी लोकप्रिय Pulsar 220F का प्रोडक्शन बंद करके इसकी सेल भी बंद करने वाली है। साल 2007 में लॉन्च हुई बजाज की यह फ्लैगशिप बाइक जल्द ही लोगों की पसंदीदा बाइक्स में शामिल हो गई। Pulsar 220F बजाज कंपनी की सबसे लोकप्रिय बाइक्स में से एक रही है। कम कीमत में स्पोर्ट्स बाइक जैसा लुक देने वाली यह बाइक सेल के मामले में हमेशा फायदेमंद रही। इतने साल बाद भी इस बाइक की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी ने इस साल सितम्बर में इसके 4,108 यूनिट्स बेचे हैं। हालांकि अब कंपनी इसका प्रोडक्शन और सेल बंद करने वाली है और इसका आखिरी बैच सेल के लिए अब शोरूम्स में मौजूद है।

Hindi News / Automobile / Bike / क्या बंद हो जाएगी Bajaj Pulsar के इस मशहूर मॉडल की बिक्री, पढें यह रिपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.