इस नाम से लॉन्च होगी Hyundai की नई कनेक्टड SUV, फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ जानें यहां
सीबीएस से लैस होने के कारण इस बाइक से दुर्घटना की आशंका कम रहेगी, क्योंकि सीबीएस फीचर ब्रेक लगाने पर फ्रंट और रियर ब्रेक के बीच ब्रेक फोर्स का डिस्ट्रिब्यूशन करता है। इससे अच्छे बैलेंस के साथ टू-वीलर का ब्रेक डिस्टेंस (ब्रेक लगने की दूरी) कम होता है।
Royal Enfield ने लॉन्च की Bullet Trials 350 और 500, कीमत उम्मीद से कम
इंजन- इस बाइक के इंजन में कोई भी चेंज नहीं किया गया है । इसमें भी पुराने मॉडल की तरह ही 102cc, 2-वॉल्व, सिंगल-सिलिंडर वाला इंजन लगा है। जो 7,500rpm पर 7.9hp का पावर और 5,500rpm पर 8.3Nm टॉर्क जनरेट करता है। प्लेटिना का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक के फ्रंट और रियर, दोनों तरफ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।
प्लेटिना का फ्यूल टैंक 11.5-लीटर कपैसिटी का है। कंपनी का दावा है कि प्लैटिना की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। बाइक में एलईडी डीआरएल हेडलैम्प दिए गए हैं। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि प्लेटिना का माइलेज 96.9 किलोमीटर प्रति लीटर है।